अब रैहन पंचायत नहीं, नगर पंचायत बने तो होगा विकास

By: Dec 8th, 2019 12:20 am

उपमंडल फतेहपुर की सबसे बड़ी पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा देने की उठी मांग, बीडीसी की बैठक में डाला प्रस्ताव

रैहन – उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती सबसे बड़ी पंचायत रैहन को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग उठने लगी है और बीडीसी की त्रिमासिक बैठक में इस बारे में प्रस्ताव डाला गया है । अब सरकार व संबंधित विभाग को चाहिए कि इस पंचायत के तहत पड़ते उपमंडल के प्रमुख कस्बा रैहन की स्थिति देख कर व तथ्यों को परख कर इस उचित निर्णय करना चाहिए कि इस बड़ी पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा देना चाहिए कि नहीं। असल में कस्बा रैहन तेजी से विकसित हो रहा एक ऐसा कस्बा है, जो कि तेजी से शहरीकरण की ओर अग्रसर है। जानकारों का मानना है कि इस कस्बा का विकास पंचायत में होना कठिन है, इसलिए इसे नगर पंचायत व फिर इसे नगर परीषद का दर्जा मिलना चाहिए।  पंचायत रैहन के तहत उपमंडल का सबसे बड़ा बाजार पड़ता है  और रैहन बाजार में लगभग 800 से ज्यादा दुकानें है। इनमें लगातार वृद्धि हो रही है। यहां दो सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चार प्राइवेट स्कूल है व तकनीकी संस्थान है जो कि अभी निर्माणाधीन है। यहां एक पुलिस चौकी भी है, जिसे थाना बनाए जाने की मांग की जा चुकी है व तीन बैंक, एक सिविल अस्पताल व एक वैटरिनरी हास्पिटल है और अन्य कई व्यवसायिक स्थान है। इस पंचायत की आबादी पांच से सात हजार के करीब है, जबकि वोटरों की संख्या 33 सौ से ज्यादा है जो कि चार हजार तक भी ज्यादा हो सकती है। इस कस्बा में सबसे ज्यादा सफाई व्यवस्था की दिक्कत है, जो कि पंचायत स्तर पर पूर्णयता हल नहीं हो सकी। यहां सबसे ज्यादा कूडा-कचरा बाजार से निकलता है, जो कि प्रतिदिन खड्ड किनारे खुले में फेंका जा रहा है ।

रैहन कस्बे में सीवरेज की जरूरत

इस कस्बा में सफाई व्यवस्था के लिए कचरा प्रबंधन व गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज प्रबंधन की आवश्यकता है व रोशनी के लिए लाइट की व्यवस्था चाहिए जो कि नगर पंचायत व नगर परिषद में उपलब्ध होने वाली सुविधाएं है। पंचायत समिति फतेहपुर के बीडीसी चेयरमैन सुरिंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पंचायत रैहन को नगर पंचायत का दर्जा मिलना चाहिए और इस बारे में बीडीसी की त्रिमासिक बैठक में पंचायत रैहन को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने के लिए प्रस्ताव डाला गया है, जिसकी प्रतिलिपि सबंधित विभागों के अधिकारियों को भेजी जाएगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से रैहन पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App