एएसआई को डीजी डिस्क अवार्ड

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

बेहतरीन कामकाज के लिए करतार सिंह को पुलिस महानिदेशक के हाथों मिला सम्मान

डलहौजी-पुलिस विभाग के स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल फील्ड यूनिट कांगड़ा में बतौर सहायक उपनिरीक्षक तैनात करतार सिंह को बेहतरीन कामकाज के लिए डीजी डिस्क अवार्ड से अंलकृत किया गया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस के दूसरे रेजिंग डे के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी ने करतार सिंह को यह अवार्ड प्रदान किया है। वर्ष 2018 नारकोटिक्स से संबंधित चिट्टा, नशीले कैप्सूल व चरस के मामलों में सरहानीय व अहम भूमिका निभाने व बेहतरीन कामकाज को देखते हुए करतार सिंह का डीजी डिस्क अवार्ड के लिए चयन किया गया था। इससे पूर्व वर्ष 2015- 2016 में करतार सिंह ने 2014 में शक्तिपीठ भलेई माता मंदिर से मां की प्रतिमा व जेवर चुराने का प्रयास करने के आरोपियों को लुधियाना, कपूरथला व होशियारपुर से धर दबोचने में सफलता हासिल की थी। यह गैंग पूरे हिमाचल में विभिन्न चोरी के मामलों में संलिप्त थी, जिन्हें उन्होंने महज 48 घंटे में धर दबोचने में सफलता हासिल की थी। करतार सिंह को डीजी डिस्क अवार्ड मिलने के बाद पैतृक गांव कल्हेल में खुशी का माहौल है। बहरहाल, एएसआई करतार सिंह को बेहतरीन कामकाज को पुलिस विभाग ने सलाम ठोंकते हुए डीजी डिस्क अवार्ड से नवाजा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App