एड्स की चपेट में आ रहा 15 से 24 साल का युवा 

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

घुमारवीं-15 से 24 साल का युवा एड्स की बीमारी के अत्यधिक रोगी आ रहे हंै। यह खुलासा घुमारवीं में खंड स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चंदेल ने किया है। घुमारवीं के मिलन पैलेस में चंदेल ने कहलूर हिमकल्प फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को एड्स बीमारी पर जानकारी दी। चंदेल ने कहा कि युवा वर्ग दिन-प्रतिदिन नशे के शिकंजे में फंस रहे। एक ही सिरिंज और सूई का प्रयोग करके एड्स बीमारी ग्रहण कर रहे हैं। एक सर्वे के अनुसार 15 से 24 वर्ष के युवा एड्स की बीमारी के अत्यधिक रोगी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में एचआईवी के  4472 मरीज हैं। जिनमें जिला बिलासपुर में 386 तथा खंड घुमारवीं में 82 मरीज हैं। एड्स की बीमारी की जांच और परामर्श के लिए बिलासपुर जिला में चार एड्स एकीकृत जांच एवं परामर्श केंद्र बनाए हैं। जिनमंे जिला अस्पताल बिलासपुर, सिविल अस्पताल घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंजगाई शामिल है। जानकारी के मुताबिक कहलूर हिमकल्प फाउंडेशन के सौजन्य से  घुमारवीं के मिलन पैलेस में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान बेसरिया राम ने की। इस दिवस पर कनु प्रिया, इरफान खान, अनिल शर्मा, प्रियंजलि व अमरनाथ ने गीतों के माध्यम से लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया। जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चंदेल ने इस दिवस पर उपस्थित लोगों को बताया कि यह एड्स जागरूकता अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा। जिसमंे लोगों को एड्स बीमारी, इसके लक्षण तथा इससे बचाव पर लोगों  को जागरूक किया जाएगा। चंदेल ने बताया कि इस बीमारी का पता खून की जांच से लगता है। जिस व्यक्ति में हयूमन इ युनो डेफिशिएंसी वायरस प्रवेश कर ले, तो उस व्यक्ति के शरीर की रोग-प्रतिरोधक प्रणाली नष्ट हो जाती है। जिससे शरीर हर तरह के संक्रमणों और रोगों की चपेट में आता चला जाता है। उन्होंने कहा कि एचआईवी एड्स बीमारी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध के द्वारा, एचआई वी से संक्रमित रक्त को चढ़ाने, एच आई वी संक्रमित दूषित सूइयों और सिरिंजों के इस्तेमाल से तथा एचआईवी संक्रमित मां से शिशु को हो सकती है। इस मौके पर  कहलूर हिमकल्प फाउंडेशन के प्रधान अनिल कुमार, उपप्रधान रमेश शर्मा, संगठन सचिव डा. प्रवीण ठाकुर, वीना कुमारी, रचना चंदेल, नवीन वात्सल्य, संजीव शर्मा व पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App