कार खाई में, एक की मौत

By: Dec 14th, 2019 12:20 am

सुन्नी –शिमला ग्रामीण के थाना सुन्नी के तहत देवीधार के समीप शुक्रवार को स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गाड़ी में चालक समेत दो व्यक्ति सवार थे। गाड़ी संख्या एचआर 49ई-1650 कालका से दत्तनगर रामपुर जा रही थी। शिमला करसोग मार्ग पर सुबह लगभग 8.30 बजे देवीधार के समीप पहुंचते ही चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुन्नी भागचंद की अगवाई में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। इसी बीच सुन्नी से अग्निशमन बल बचाव एवं राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचा। अग्निशमन बल के कर्मचारियों ने गहरी खाई में उतरकर घायलों को निकालने में अहम भूमिका निभाई। प्रशासक परसराम, नरेश एवं मनोहर लाल ने पुलिस की बचाव एवं राहत कार्य बल के साथ घायलों को सड़क तक पंहुचाया जहां से दोनों को सुन्नी अस्पताल पंहुचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी का चालक रूपल उम्र 35 वर्ष निवासी कालका घायल हो गया उसके सिर तथा पीठ में चोटें आने के कारण सुन्नी अस्पताल से आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया। जबकि गाड़ी में सवार अहमदाबाद निवासी रणवीर उम्र लगभग 53 वर्ष की अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई। दुःखद पहलू यह रहा कि रणवीर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के काफी समय तक बातचीत करता रहा। यही नहीं बचाव एवं राहत कार्य दल को नाम एवं पता भी लिखाया परन्तु सड़क तक पहुंचते घायल ने दम तोड़ दिया। स्थानीय प्रशासन की ओर से कानूनगो ने घायल रूपल को 5000 दिए। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को गुजरात में सूचना दे दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App