घर-घर मिलेगा पानी का कनेक्शन

By: Dec 8th, 2019 12:20 am

विधायक बोले, आठ करोड़ 46 लाख रुपए की राड़ी से बलोठ के लिए पेयजल योजना मंजूर

मैहला – विधायक जियालाल कपूर ने कहा है कि हिमाचल का कोई भी घर अब बिना नल के नहीं रहेगा। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में सरकार द्वारा मुफ्त में नल का प्रबंध करवाया जाएगा। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना प्रदेश के हर गांव, गली तथा मोहल्ले में बैठे गरीब परिवार के लिए किसी सपने से कम साबित नहीं होगी। वह शनिवार को बलोठ में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। जियालाल कपूर ने कहा कि ग्राम पंचायत बलोठ में पेयजल समस्या के हल को लेकर आठ करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से राड़ी से बलोठ के लिए पेयजल योजना को मंजूरी दी गई है। इस पेयजल योजना की टेंडर प्रक्रिया निपटते ही जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इसके अलावा 79 लाख की लागत से खुंदेल से गुवाड़ी के लिए पेयजल योजना, 78 लाख की लागत से अलहमी-गिरड़ पेयजल योजना तथा 28 लाख रुपए की लागत से बनने वाली मल्ला वाटर सप्लाई योजना को भी सरकार की ओर से हरी झंडी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर नई-नई योजनाओं पर कार्य कर रही है ्और इन योजनाओं को अमलीजामा विभागीय ठेकेदारों द्वारा दिया जा रहा है। यदि कोई सरकारी ठेकेदार सड़क या पेयजल योजना के निर्माण में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान विधायक ने महिलाओं को निःशुल्क गैस क्नेक्शन की सौगात भी बांटीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App