छात्राओं को बताया, गुड और बैड टच

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

टक्का में किशोरी मंच के सौजन्य से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लड़कियों को बांटी जानकारी

ऊना-देश में लड़कियों के साथ बढ़ रही दुष्कर्म व हत्याओं की घटनाओं को लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का में किशोरी मंच द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल की छात्राओं को यौन उत्पीड़न के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किशोरी मंच की प्रभारी मैडम रीना ने छात्राओं को गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर आपका कोई परिचित भी आपको गलत ढंग से छूता है, तो उसे तुरंत रोक दें। अंग्रेजी की प्रवक्ता मैडम विजय कोहली ने छात्राओं को निडर व साहसी बनने के लिए प्रेरित किया और देश में लड़कियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर खेद जताया। उन्होंने लड़कियों से कहा कि वे अगर अकेली घर से बाहर जा रही हैं तो कोशिश करें की रात से पहले-पहले अपने घर पहंुच जाएं। अगर किसी कारणवश लेट हो जाएं, तो किसी भी अपरिचित व्यक्ति से बात न करें और तुरंत इसकी सूचना अपने परिवार को दें। उन्होंने छात्राओं को झांसी की रानी जैसे निडर व साहसी बनने के लिए प्रेरित किया। उत्पीड़न कमेटी की प्रभारी मैडम सुधा पराशर ने कहा कि तेलंगाना में हुई वेटरीनरी डाक्टर के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे किसी भी व्यक्ति या महिला के साथ कहीं भी नहीं जाना चाहिए, जिसके साथ हमारी जान-पहचान न हो। फिर चाहे, वो हमारी सहायता करने की ही बात क्यों न कहें। मैडम इंदू बाला ने छात्राओं को अपनी निजी स्वच्छता के बारे में जानकारी दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App