छुट्टियों में कुल्लू के टीचर चलाएंगे ‘अपना’ स्कूल

By: Dec 31st, 2019 12:01 am

कुल्लू – भले ही प्रदेश भर के स्कूल आठ जनवरी तक बंद हैं, लेकिन प्रदेश के जिला कुल्लू में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने इन छुट्टियों में अपना अस्थायी स्कूल खोल दिया है। यहां के शिक्षक इन छुट्टियों को घर में अपने परिवार के साथ नहीं बिताएंगे, बल्कि अपने अस्थायी स्कूल चलाकर पांचवीं कक्षा के बच्चों को निःशुल्क पढ़ाएंगे। स्कूल तो सरकार का होगा, लेकिन इसके भीतर अस्थायी तौर पर कक्षाएं लगाई जाएंगी। लिहाजा जिला कुल्लू के इन गुरुओं का बच्चों के प्रति स्नेह आने वाले समय में पहाड़ी राज्य की शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए मिसाल कायम करेगा। बता दें कि जिला मुख्यालय कुल्लू में शिक्षक भवन एवं शिक्षक कल्याण समिति ने अप्रैल महीने में होने वाली जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले जिलाभर के नौनिहालों के भविष्य को संवारने के लिए तैयारी करवाने का बीड़ा उठाया है। समिति बच्चों को निःशुल्क कोचिंग देगी। सोमवार को कोचिंग का आगाज हो गया है। इसका शुभारंभ ढालपुर स्कूल के प्रधानाचार्य भीम कटोच ने किया है। बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए निःशुल्क कोचिंग देने के लिए पहली बार प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापकों के साथ-साथ प्रवक्ता, टीजीटी, जेबीटी सहित जिलाभर से करीब 40 अध्यापक आगे आए हैं। ढालपुर स्कूल के प्रधानाचार्य  ने बच्चों को निशुल्क कोचिंग करवाने के लिए समिति को आठ जनवरी तक दो कमरे प्रदान किए हैं। हालांकि समिति पिछले तीन वर्षों से जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान कर रही है। वहीं, इस बार काफी संख्या में सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने छुट्टियों के दिनों में इन बच्चों को पढ़ाने के लिए हामी भरी है। पहले दिन 80 के करीब बच्चों ने निशुल्क कोचिंग में भाग लिया। शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति के अध्यक्ष श्याम लाल हांडा ने बताया कि समिति पिछले तीन वर्षों से जिला कुल्लू के बच्चों के लिए जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवा रही है। बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है।

भविष्य संवारने का इन्होंने संभाला जिम्मा

जिन शिक्षकों ने बच्चों का भविष्य संवारने का बीड़ा उठाया है, उनमें हीरा लाल ठाकुर प्रिंसीपल, धनी राम कौशल, अनु ठाकुर, अंशु माला, लायक राम टेडी सिंह, अरुणा पठानिया, कुसुम लता, सुभाष शर्मा, निशा शर्मा, प्रेम महंत, रविंद्र ठाकुर, विद्या ठाकुर, मनोहर लाल, सुनील कुमार, जीत राणा, कुलदीप शर्मा, विशाल सूद, विवेक चौधरी, सुनील कुमार, खेम दास महंत, मंजू लता,  मिनाक्षी मिश्रा, धर्मेंद्र ठाकुर, सुंदर श्याम महंत, राजेश ठाकुर, करतार ठाकुर आदि शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App