जलाड़ी स्कूल में सालाना समारोह की धूम

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

कार्यक्रम में मुख्यातिथि हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने छात्रों को किया सम्मानित

नादौन – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्नहोत्री ने अपने संबोधन में कहा कि समाज व राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग की भूमिका काफी अहम है। उन्होंने कहा कि भविष्य में चलकर यही छात्र छात्राएं राष्ट्र की कमान अपने हाथों में लेकर संपूर्ण राष्ट्र को एक नई दिशा दिखाएंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों व अभिभावकों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी मांग अनुसार साइंस लैब, बाउंडरी वॉल, स्कूल के कमरों के उन्नतिकरण के साथ-साथ पुरानी इमारत को गिराकर नए भवन के निर्माण व स्कूल के दोनों मार्गों को पक्का किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान यहां चल रहे विशेष स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए याद किया। इससे पूर्व स्कूल की प्रधानाचार्य रेनू कौशल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम के दौरान आर्ट्स से नेहा, कॉमर्स से शिवाली व साइंस से राहुल सहित भाषण प्रतियोगिता में विशाली, क्विज प्रतियोगिता में अंकिता व शिवाली, पेंटिंग कंपीटीशन में रोहित व नेहा को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजय अग्निहोत्री ने अन्य मेधावी छात्र छात्राओं को इनाम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पर बीडीसी चेयरमैन विनोद पठानिया, विजय शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र छिंदा, पंचायत प्रधान जलाड़ी बीना देवी, उपप्रधान राजेंद्र पटियाल, प्रीतम भाजयुमो प्रदेश आईटी सह संयोजक निशांत शर्मा, राकेश वर्मा सहित अन्य गणमान्य विभूतियां मौजूद रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App