डा. सेतुरमन पंचनाथन एनएसएफ के लिए चयनित

By: Dec 25th, 2019 12:25 am

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिष्ठित ‘नेशनल साइंस फाउंडेशन’ (एनएसएफ) के नेतृत्व के लिए भारतीय-अमरीकी कम्प्यूटर वैज्ञानिक सेतुरमन पंचनाथन को चुना है। एनएसएफ एक अमरीकी सरकारी एजेंसी है,जो विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के सभी गैर चिकित्सकीय क्षेत्रों में मौलिक अनुसंधान एवं शिक्षाओं को समर्थन देती है। विज्ञान एवं तकनीकी नीति के लिए व्हाइट हाउस कार्यालय के निदेशक केल्विन ड्रोएगेमीयर ने कहा कि डा. सेतुरमन पंचनाथन का अनुसंधान, नवोन्मेष, अकादमिक प्रशासन एवं नीति में लंबा एवं विशिष्ट अनुभव इस पद के लिए उपयोगी साबित होगा। एनएसएफ  निदेशक फ्रांस कोरडोवा का छह साल का कार्यकाल 2020 में समाप्त होगा जिसके बाद पंचनाथन यह पदभार संभालेंगे। पंचनाथन ने कहा कि एनएसएफ  निदेशक बनना उनके लिए सम्मान की बात है और वह इसके लिए आभारी हैं। पंचनाथन ने 1981 में मद्रास विश्वविद्यालय से भौतिक शास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने 1984 में बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान से ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग’ में डिग्री हासिल की। 1986 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की और 1989 में कनाडा स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ  ओटावा से ‘इलेक्ट्रिकल एंड कम्प्यूटर इंजीनियरिंग’ में पीएचडी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App