दोषियों पर कार्रवाई न हुई तो होगा आंदोलन

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

एबीवीपी ने हैदराबाद में महिला डाक्टर की हत्या के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

भराड़ी-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घुमारवीं महाविद्यालय इकाई द्वारा हैदराबाद में महिला डॉटर की नृशंस हत्या पर प्रशासन के खिलाफ कालेज के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नृशंस हत्या में मारी गई महिला डाक्टर को धरना-प्रदर्शन के माध्यम से न्याय दिलाने के लिए सरकार और प्रशासन से मांग की है कि सभी दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक उज्ज्वल कैंथ ने कहा कि भारत वो देश जहां सबसे अधिक देवियों का वास हैं, भारत वो देश जहां हर दो किलोमीटर पर देवी-देवताओं के मंदिर है, भारत वो देश जहां सबसे अधिक तवज्जो धर्म को दी जाती है व भारत वह देश हैं जहां लड़की और महिला को देवी का दर्जा दिया गया है, लेकिन क्या यह सही है क्या सच में लड़की या महिलाओं को भारत में देवी का दर्जा मिला। जी हां हमारा सवाल लाजिमी है, क्योंकि भारत अब वो देश बन चुका है, जहां हर रोज अब 50 बलात्कार के केस पुलिस स्टेशन में रजिस्टर्ड होते हैं। यानी पूरे साल में 18250 ये आंकड़ा भी बलात्कार का एक चौथाई है, क्योंकि राष्ट्रीय अपराध मानक ब्यूरो के आंकडे़ कहते है कि भारत में बलात्कार के आधे केस तो रजिस्टर्ड ही नहीं होते हैं, जो होते हैं वो सिर्फ  एक चौथाई हैं। अगर इनका मोटा-मोटा हिसाब किया जाए तो भारत मे हर साल एक लाख तक बलात्कार का आंकड़ा पहुंच जाता है, जो सच में निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई नहीं गई गई, तो विद्यार्थी परिषद राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App