धूप खिलने से तापमान में आया उछाल

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

 मौसम विभाग का पूर्वानुमान, आठ दिसंबर तक साफ रहेगा अंबर

शिमला-जिला शिमला में आठ दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान तापमान में और उछाल आने की संभावना जताई जा रही है, जबकि विभाग द्वारा दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह के दौरान मौसम में करवट आने की संभावना जताई जा रही है। सोमवार को जिला शिमला में अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा। दिन के समय तेज धूप खिलने से अधिकतम तापमान में फिर से उछाल आया है। अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी बढोतरी रिकॉर्ड की गई है। तापमान में उछाल आने के बाद जनता ने पड़ रही ठंड से राहत ली है। शिमला का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्र्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिसमें बीते रविवार के मुकाबले बढोतरी आंकी गई है। कुफरी का पारा भी 3.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बीते दिनों के दौरान कुफरी का पारा लुढ़ककर शून्य डिग्री तक पहुंच गया था। तापमान में गिरावट आने के बाद ऊपरी शिमला में कडाके की ठंड पड़ रही थी। मौसम विभाग द्वारा जिला शिमला मंे आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है।

जिला में अगले सप्ताह करवट लेगा मौसम

मौसम विभाग की मानंे तो जिला शिमला में आठ दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा, मगर विभाग द्वारा जिला में आगामी सप्ताह के दौरान मौसम में करवट आने की संभावना जताई जा रही है अगर जिला शिमला में अगले सप्ताह के दौरान मौसम करवट लेता है तो शिमला में स्थानीय लोगों सहित सैलानियोें की व्हाइट क्रिसमस की हसरत पूरी हो सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App