धोनी और पंत में बहुत फर्क: लारा

By: Dec 9th, 2019 6:38 pm

वेस्टइंडीज़ के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने कहा है कि युवा विकेटकीपर रिषभ पंत की शैली अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी से अलग है और दोनों के बीच काफी फर्क है, इसलिये पंत की उनसे तुलना कर अधिक दबाव बनाना अनुचित है। पूर्व क्रिकेटर लारा ने एक कार्यक्रम के दौरान धोनी और पंत के बीच तुलना को लेकर कहा कि दोनों काफी अलग तरह के खिलाड़ी हैं। तिरूवनंतपुरम में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के दौरान पंत ने नाबाद 33 रन की पारी खेली थी। लेकिन पहले मैच में वह 18 रन ही बना सके थे। पंत के खेल में निरंतरता के अभाव के कारण भी उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। दिग्गज बल्लेबाज़ लारा ने पंत का समर्थन करते हुये कहा कि वह धोनी से बिल्कुल अलग तरह के खिलाड़ी हैं और समय के साथ उनके खेल में बदलाव आयेगा। लारा ने कहा,“ पंत में काफी आक्रामकता है और भारतीय प्रशंसक चाहते हैं कि धोनी की जगह लेने वाला कोई खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल हो। लेकिन पंत, धोनी से बिल्कुल अलग तरह के खिलाड़ी हैं।” उन्होंने कहा,“ विश्वकप में 8 से 9 महीने का ही समय रह गया है और ऐसे में यह किसी खिलाड़ी के लिये टीम में जगह बनाने के लिहाज से अहम समय है। लेकिन पंत पर बतौर विकेटकीपर दबाव बनाना गलत है।” इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी युवा विकेटकीपर का समर्थन करते हुये कहा था कि मैदान पर पंत के आने पर लोग जिस तरह धोनी के नाम के नारे लगाते हैं वह गलत है और इससे पंत पर दबाव बढ़ गया है। उन्होंने कहा था कि पंत को अभी समय दिये जाने की जरूरत है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App