नागरिकता कानून: विधानसभा के बाहर एसपी नेताओं का धरना, मऊ में तनावपूर्ण शांति

By: Dec 17th, 2019 1:04 pm

यूपी विधानसभा के बाहर एसपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शननागरिकता संशोधन ऐक्ट के खिलाफ यूपी के मऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद फिलहाल तनावपूर्ण शांति है। एडीजी आशुतोष पांडेय ने बताया कि फिलहाल यहां शांति कायम है। शहर के दक्षिण टोला इलाके में पुलिस और पीएसी का मार्च जारी है। इसी जगह सोमवार को हिंसा भड़की थी। उधर, लखनऊ स्थित यूपी विधानसभा के बाहर समाजवादी पार्टी (एसपी) नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया। इस दौरान एसपी विधायक ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया। प्रयागराज में भी धारा-144 लागू कर दी गई है।लखनऊ विधानसभा के बाहर हाथ में पोस्टर लेकर कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध किया। इस दौरान एसपी विधायक नईम उल हसन ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया। नईम बिजनौर की नूरपुर सीट से विधायक हैं। उनके साथ बाकी कार्यकर्ताओं ने हाथ भारत के नक्शे की तख्ती और संविधान की कॉपी लेकर बेड़ियां पहने हुए नागरिकता कानून का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने भारत को बेड़ियों में जकड़े हुए दिखाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App