नागरिकता संशोधन विधेयक: कांग्रेस की शिवसेना को हिदायत, वोटिंग करते हुए संविधान का ख्याल रखें

By: Dec 11th, 2019 6:12 pm

मुंबई – महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर एनसीपी और कांग्रेस को सरकार बनाए अभी एक महीना भी नहीं बीता है और मतभेद के स्वर उभरने लगे हैं।नागरिकता संशोधन विधेयक का लोकसभा में समर्थन करने वाली शिवसेना पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस ने संविधान की दुहाई दी है। महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा है, ‘हमारा देश संविधान से चलता है और यह संविधान समानता के सिद्धांत पर आधारित है। हम उम्मीद करते हैं कि राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर वोटिंग करते हुए शिवसेना इस बात को ध्यान रखेगी।’ बता दें कि सोमवार देर रात लोकसभा से पारित हुए इस बिल का शिवसेना ने समर्थन किया था। इस बिल में श्रीलंका से आने वाले शरणार्थियों को भी नागरिकता का प्रावधान जोड़ने की मांग शिवसेना ने की थी, लेकिन वोटिंग की बारी आई तो 18 सदस्यों वाली पार्टी ने सरकार के पक्ष में ही मतदान किया था। इस पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया था। माना जा रहा है कि इसके बाद ही शिवसेना के स्टैंड में बदलाव आया है और उसने इसे लेकर कहा है कि यदि सरकार इस पर उसके सवालों के जवाब नहीं देती है तो वह खिलाफ भी जा सकती है। ऐसे में राज्यसभा में शिवसेना किसके पक्ष में मतदान करेगी, इसको लेकर सस्पेंस की स्थिति है। राज्यसभा में शिवसेना के सिर्फ तीन ही सांसद हैं, लेकिन यदि वह विपक्षी खेमे में वोटिंग करते हैं तो फिर मुकाबला रोचक हो सकता है। हालांकि अब तक शिवसेना की ओर से इस बिल पर गैरहाजिर रहने के भी संकेत मिल रहे हैं। ऐसा होने पर सरकार की स्थिति में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App