फ्रांस की कंपनी करेगी भूतनाथ पुल की मरम्मत

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

लोक निर्माण विभाग के साथ एग्रीमेंट साइन,सात माह में पूरा हो कार्य

कुल्लू-लंबे समय से क्षतिग्रस्त भूतनाथ पुल की मरम्मत करने के लिए सोमवार को लोक निर्माण विभाग के साथ फ्रेसिनेट कंपनी (फ्रांस की कंपनी) ने करीब 150 पन्नों का एग्रीमेंट साइन किया है। सोमवार को कंपनी के साथ हुए विभाग के समझौते है बाद अब कंपनी दिसंबर माह में पुल को बनाने का कार्य यहां शुरू करेगी। जहां पर पुल की मरम्मत कार्य पूरी तरह से 2020 मई को संपन्न होगा और उसके बाद ही यहां भूतनाथ पुल के ऊपर से वाहनों की आवाजाही शुरू होगी। यानी अभी कुल्लूवासियों को करीब सात माह का इंतजार करना होगा। उसी के बाद ही लोग इस पुल का लाभ ले सकेंगे। सोमवार को फ्रेसिनेट कंपनी के बिजनेट यूनिट हैड तनुुष शर्मा ने बताया कि सोमवार को उन्होंने विभाग के साथ एग्रीमेंट साइन किया है। उन्होंने बताया कि दिसंबर में पुल का मरम्मत कार्य शुरू होगा। जो कि अप्रैल माह तक पुल को बनाने का कार्य पूरा होगा। तनुष शर्मा की माने तो पुल का कार्य जब शुरू होगा। इस दौरान यहां मौके पर कंपनी के नेशनल स्तर के इंजीनियर मौके पर उपस्थित रहेंगे। जो कि हर एक चीज का बारीकी से ध्यान रखते हुए कार्य करेंगे। कंपनी की और से अभी भूतनाथ पुल की ड्राइंग तैयार की जा रही है। जो प्रदेश सरकार से पास होते ही। पुल की मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि करीब नौ करोड़ की लागत से तैयार भूतनाथ पुल की मरमम्त के लिए दो करोड़ 68 लाख 80 हजार रुपए की धनराशि खर्च हो रही है। लोक निर्माण विभाग को हमेशा सबसे पहले यहां भूतनाथ पुल का कार्य शीघ्र शुरू न होने पर हमेशा खरीखोटी सुननी पड़ी है। इस कार्य में कंपनी के तीन इंजीनियर समेत 15 टेक्नीकल अधिकारी और कर्मचारी कार्य करेंगे। वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एसके धीमान का कहना है कि फ्रेसिनेट फ्रांस की कंपनी के साथ सोमवार को एग्रीमेंट साइन हो चुका है। उन्होंने कहा कि मई तक पुल पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार हो जाएगा। इस पुल के मरम्मत के लिए दो करोड़ 68 लाख की धनराशि खर्च हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App