बाजार आने-जाने का 160 रुपए किराया

By: Dec 10th, 2019 12:20 am

कांगड़ा – फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान निफ्ट के प्रशिक्षुओं ने आरोप लगाया है कि ऑटो चालक उनसे ज्यादा पैसे वसूल कर मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान  से  बिग बाजार जाने तक के भी उनसे दो तरफ  के 160 रुपए वसूल रहे हैं। इन प्रशिक्षुओं ने बताया कि उन्हें रोजाना इधर से उधर जाना पड़ता है लेकिन तिपहिया वाहन चालकों की मनमानी की वजह से उन्हें दिक्कत झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया नियमों के तहत जो पैसे बनते हैं उससे चार गुना पैसे तिपहिया वाहन चालक वसूलते हैं। इस बाबत प्रशिक्षुओं ने निफ्ट के संयुक्त निदेशक दिनेश रांगडा से भी शिकायत कर हल करवाने का आग्रह किया है। दिनेश रांगड़ा ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि तिपहिया वाहन चालक प्रशिक्षुओं से मनमानी कर ज्यादा पैसे वसूलते हैं। रांगड़ा ने बताया कि कायदे के अनुसार पहले दो  किलोमीटर के 15 रुपए किलोमीटर के हिसाब से उसके बाद तीन रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे लिए जा सकते हैं। लेकिन तिपहिया वाहन चालक अपनी मर्जी से पैसे लेते हैं। उनका कहना है कि इससे निफ्ट के प्रशिक्षुओं को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि तहसील चौक से टांडा या तहसील चौक से बस अड्डा जाने के लिए कोई रेट तय नहीं है और जब तक दस-दस सवारियां ऑटो में न बैठ जाएं उससे पहले तिपहिया वाहन चालक नहीं चलते। क्षमता से कहीं अधिक सवारियां बिठाने की वजह से इन सवारियों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि टांडा रोड पर तीखे मोड़ पर अधिक सवारियां बैठाने की वजह से दुर्घटनाओं का सामना भी करना पड़ा है। इस वजह से कई तिपहिया वाहनों की सवारियों को नुकसान झेलना पड़ा है। एसडीएम जतिन लाल का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है कि ऑटो चालक नियमों को ताक पर रखकर अधिक पैसे वसूल रहे हैं। उन्होंने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तिपहिया वाहन चालकों की यूनियन के लोगों को तलब किया है। जतिन लाल ने बताया कि उन्हें हिदायत दी जाएगी की क्षमता से अधिक सवारियां न बिठाए और नियमों के अनुसार ही पैसे वसूलें। अगर रवैया न सुधरा और दोबारा शिकायत आई तो कार्रवाई होगी और और चालान किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App