बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा देश

By: Dec 29th, 2019 12:01 am

शिमला – पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि देश इस समय नाजुक दौर से गुजर रहा है। भाजपा देश में अपने एजेंडे पर ही काम कर रही है। यहां पत्रकरों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि देश को धर्म के आधार पर बांटना देश के संविधान से खिलवाड़ होगा। देश की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति बहुत नाजुक दौर में है जिसे पटरी पर लाने के जिए काम होना चाहिए, जो कि नहीं हो रहा है। नागरिकता संशोधन कानून देश की एकता और अखंडता के लिए एक बड़ा खतरा हो गया है। अगर सरकार को इसमें संशोधन ही करना था, तो देश के लोगों के साथ-साथ राजनीतिक दलों से विचार विमर्श किया जाना चाहिए था। प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि अभी तक धरातल पर कुछ भी नया नहीं दिख रहा है। प्रदेश में सड़कों की खस्ता हालत, स्कूलों में शिक्षकों की कमी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, यह सब इस सरकार में है जिसपर जनता भी जवाब मांग रही है। सरकार लोगों का गुमराह करने के लिए जश्न मना रही है, जबकि वास्तविकता कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल प्रचार में ही जुटी है। विकास केवल कागजों में ही है।

फर्जी साबित होगा मणिकांचन योग

शिमला— हिमाचल कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल ने शिमला में हुई गृह मंत्री अमित शाह की रैली को पॉलिटिकल टूरिज्म का हिस्सा करार दिया है। रजनी पाटिल ने कहा कि प्रदेश की जनता को अपनी उपलब्धियां बताने व गिनाने की बजाय बीजेपी के चीफ  एवम केन्द्रीय गृह मंत्री व अन्य सांसद खुद को ही महिमा मंडित करते रहे। अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम को मणिकांचन योग का कारक बता कर एक-दूसरे की शान में कसीदे काढ़ दिए, मगर यह योग जनता के लिए फर्जी है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की भीड़ को दिखाकर सरकार अपने मुंह मियां मिट्ठू बनती रही, जबकि प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर लाखों रुपए खर्च करके शाह की रैली की सीधी कवरेज दिखाने वाली बड़ी एलईडी स्क्रीनों को आम जनता ने पूरी तरह नजरअंदाज किया। शाह, सांसदों व मुख्यमंत्री की उपलब्धियों के आंकड़े ही एक दूसरे को झूठलाते रहे। किसी ने कुछ कहा तो किसी ने कुछ कहा तो कोई मजबूरी में  एक-दूसरे की जय जयकार करके झूठी एकता दिखाने में मशरूफ  रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App