भारत-अमरीका में टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता आज

By: Dec 18th, 2019 12:02 am

वाशिंगटन – भारत और अमरीका के मंत्रियों की अमरीकी धरती पर होने वाली पहली टू प्लस टू वार्ता अत्यंत गुणवत्तापूर्ण और कारगर साबित हो सकती है जिसमें द्विपक्षीय सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने वाले कुछ अहम समझौते हो सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने यह बात कही। विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मेजबानी उनके अमरीकी समकक्ष विदेश मंत्री माइक पोम्पियो तथा रक्षा मंत्री मार्क एस्पर करेंगे। पहली टू प्लस टू वार्ता नई दिल्ली में पिछले साल सितंबर में हुई थी।  बुधवार को होने वाली वार्ता से पहले इस साल मोदी और ट्रंप की चार मुलाकातें हुई हैं। इनमें सितंबर के महीने में ह्यूस्टन में दोनों का संयुक्त संबोधन शामिल है। यहां भारतीय राजदूत हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने कहा कि टू प्लस टू वार्ता भारत और अमरीका के बीच सर्वोच्च स्तर की संस्थागत प्रणाली है जो विदेश नीति, रक्षा तथा सामरिक मुद्दों पर हमारे नजरियों को साथ लाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App