मोबाइल पर दो लाख किताबें पढ़ेंगे स्टूडेंट

By: Dec 11th, 2019 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही एचपीयू में छात्रों का ऑनलाइन स्टडी करने का सपना पूरा होगा। विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को मोबाइल पर ही हजारों जर्नल्स व किताबें उपलब्ध होंगी। करीब 85 हजार जर्नल्स व दो लाख के करीब किताबें छात्र पढ़ सकेंगे। इसके लिए मोबाइल पर खुलने वाले पोर्टल को तैयार कर इसमें यह जर्नल्स व किताबें उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके बाद विद्यार्थी यूजर आईडी की मदद से जर्नल्स व किताबें पढ़ सकेंगे। इसको लेकर कंपनी अगले साल प्रस्तुति देगी। प्रस्तुति शीतकालीन अवकाश होगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक विभागों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को भी इससे सुविधा होगी। प्रेजेंटेशन के बाद आने वाली रिपोर्ट के आधार जो बेहतर होगा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय उस कंपनी के साथ करार करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App