रामलीला मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की ‘धन्यवाद रैली’, दिल्ली चुनाव का बीजेपी ने फूंका बिगुल

By: Dec 22nd, 2019 1:09 pm

NBTनई दिल्ली –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘धन्यवाद रैली’ को संबोधित करने जा रहे हैं। बीजेपी ने इस मेगा रैली के साथ दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का बिगुल फूंक दिया है। दिल्ली की 1734 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए यह रैली आयोजित की गई है।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘बीजेपी जो कहती है, बीजेपी वह करती है। यही हमारी पहचान है यही हमारी मंत्र है।’ आगे कहा, ‘मुझे नांगलोई के लोग याद आ रहे हैं, जिन्होंने मुझे घर का मालिकाना हक दिलाने को कहा था। तीमारपुर, सीमापुरी के लोगों ने कहा कि उन्हें पानी तक नहीं मिलता है। आज मेरे मन को सुकून मिला है। बीजेपी सरकार जो उनके लिए कर सकती थी वह किया।’उन्होंने कहा, ‘एक अकेला मोदी खड़ा है भारत देश बचाने को और सारे विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को। फेंक रहे सारे पासे उसे हराने को, एक अकेला मोदी खड़ा है देश बचाने को। दिल्ली को पांच साल के लिए बीजेपी सरकार की जरूरत है। जो लोग भ्रम फैला रहे हैं, उन्हें मैं कहता हूं कि तुम कितनी भी कोशिश कर लो, हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई भाई-भाई हैं।’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली हमारी मां है और हम मां को नुकसान नहीं होने देंगे। यमुना मैय्या की जय, दिल्ली मैय्या की जय।
विजय गोयल ने कहा, ‘जिस तरह दिल्ली में दो दिन तनाव रहा और कुछ पार्टियों ने लोगों को भड़काकर माहौल को खराब किया, लेकिन आज की रैली ने बता दिया है कि दिल्ली के लोग विकास चाहते हैं झगड़ नहीं। दिल्ली के लोगों को जो आज मालिकाना हक मिला है वह सालों से लटका हुआ था। दिल्ली को लोगों को लग रहा था कि रजिस्ट्री में लाखों रुपये लगेंगे, लेकिन यह हजार दो हजार रुपये में हो जाएंगे। जो लोग झुग्गियों में रहते हैं उन्हें, वहीं दो कमरे का मकान मिलेगा।’
विजय गोयल ने कहा कि यदि महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा देनी थी तो 5 साल पहले क्यों नहीं दिया? केंद्र सरकार ने ईस्टर्न वेस्टर्न पेरिफेरल बनाकर प्रदूषण कम किया। दिल्ली में जब तक केजरीवाल रहेंगे प्रदूषण और भ्रष्टाचार रहेगा। उन्होंने कहा, ‘यदि कोई देश में बड़े फैसले ले रहा है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।’
विजेंद्र गुप्ता ने कहा, केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होगी तो तेजी से विकास होगा। जो मोदी जी 370 हटा सकते हैं, जिनके कार्यकाल में रामंदिर का निर्माण हो रहा है, नागरिकता कानून का संशोधन किया, यदि दिल्ली में बीजेपी का शासन होगा तो यहां हवा-पानी साफ नहीं हो सकता क्या? 1 साल में हम यह काम कर सकते हैं।
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, केजरीवाल मत समझना खुद को दिल्ली का घर जमाई, कुर्सी छोड़ो जनता बीजेपी को लेकर आई। केजरीवाल ने दिल्ली की लोगों को ठगा है।’
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा, ‘बसों में पैर रखने की जगह नहीं है। साफ हवा में सांस नहीं ले सकते हैं। क्या हम इस तरह की दिल्ली चाहते हैं। क्या हम इस तरह का मुख्यमंत्री चाहते हैं जो 1 रुपये का काम करता है और 100 रुपये का विज्ञापन करता है। दिल्ली को एक ऐसी सरकार चाहिए जो सच्चाई से दिल्ली की जनता के लिए काम कर सके। मैं जानता हूं कि आप लोगों का आशीर्वाद बीजेपी को मिलेगा और हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे।’

बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने कहा, ‘जो मसल अरसे से फंसे हुए थे वे मोदी जी ने एक झटके में हल कर दिए हैं। जो काम 70 सालों में नहीं हुआ वह मोदी जी ने एक झटके में कर दिया। मोदी जी ने 1731 कॉलोनियों को नियमित कर दिया है। हम महसूस करते थे कि हम ऐसी रेलगाड़ी में बैठे हैं, कि टिकट तो लिया है, लेकिन मंजिल पर पहुंचने से पहले पता नहीं कब टीटी उठा दे। क्योंकि हमारे पास रजिस्ट्रेशन नहीं थी। लोगों ने नारे लगाए, झूठ बोला, लेकिन मोदी जी ने एक झटके में ही 1731 कॉलोनियों में लोगों को मालिकाना हक दे दिया। चाहे कश्मीर का मामला हो, तीन तलाक या अयोध्या वाला, पीएम ने मसले शांतिपूर्वक हल किए।’
भारी सुरक्षा इंतजाम-संशोधित नागरिकता कानून पर मचे घमासान के बीच हो रही रैली को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रामलीला मैदान पुरानी दिल्ली के दरियागंज से करीब एक किलोमीटर दूर है, जहां संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक अर्द्धसैनिक बलों की 20 कंपनियों को तैनात हैं। प्रत्येक कंपनी में 70 से 80 जवान होते हैं। उपायुक्त स्तर के 20 पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस के 1000 जवान, ड्रोन रोधी टीम और एनएसजी कमांडो भी सभा स्थल की सुरक्षा में तैनात हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App