लाहुल के लिए आफत बनी बर्फ

By: Dec 16th, 2019 12:20 am

केलांग –लाहुल-स्पीति में आसमान से बरसी सफेद आफत ने ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ा डाली हैं। गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट जाने से यह दिक्त और ज्यादा बढ़ गई है। बर्फबारी ने जहां लोगों को घरों में कैद कर डाला है, वहीं अब ग्रामीणों ने अपने स्तर पर सड़कों की बहाली का कार्य भी शुरू कर दिया है। इस फेहरिस्त में मालंग गांव के बाशिंदों ने जहां जिला मुख्यालय से गांव को जोड़ने वाली सड़क को बहाल करने के लिए रविवार को विशेष अभियान चलाया, वहीं बीआरओ के जवानों ने भी केलांग-सिस्सू सड़क की बहाली का कार्य शुरू कर दिया है। बर्फबारी के कारण लाहुल-स्पीति में जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त होे गया है, वहीं घाटी में तीन से चार फीट तक बर्फ जमी होने से सड़कों की बहाली प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। उल्लेखनीय है कि भारी बर्फबारी के चलते लाहुल-स्पीति में जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं मौसम के खुलते ही प्रशासन ने लाहुल की सड़कों की बहाली का कार्य भी शुरू कर दिया है। बर्फबारी के कारण लाहुल के अधिकतर गांवों का जहां जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है, वहीं ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर सड़कों को बहाल करने की कवायत शुरू कर दी है। घाटी के मालंग गांव के ग्रामीणों ने रविवार को घरों से निकल जहां गांव की सड़क से बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया, वहीं बीआरओ के जवानों ने भी सिस्सू-केलांग सड़क का बहाली का कार्य शुरू कर दिया है। एसडीएम केलांग अमर नेगी का कहना है कि बीते सप्ताह घाटी में भारी हिमपात हुआ है, जिस कारण घाटी के अधिकतर गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। ऐसे में मौसम के खुलते ही जहां प्रशासन बीआरओ के साथ मिल घाटी की सड़कों के बहाली का कार्य शुरू कर दिया है, वहीं ग्रामीण भी अने स्तर पर सड़कों से बर्फ हटा रहे हैं। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में भारी बर्फबारी के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में रविवार को मौसम के खुलते ही लोग जहां घरों से बाहर निकले, वहीं घरों के रास्तों से बर्फ हटाने का कार्य भी शुरू किया। जिला मुख्यालय केलांग में जहां बर्फबारी के कारण रविवार को भी सन्नाटा फसरा रहा, वहीं घाटी के बाजारों से भी रौनक गायब है। ऐसे में कबायलियों को अब मौसम के खुलने का इंतजार है। यहां बतादें कि लाहुल में जहां बर्फबारी के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी हुई है, वहीं जिला के अधिकतर गांवों का संपर्क भी जिला मुख्याल से कट गया है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App