लॉर्ड कृष्णा में भांगड़े पर मचाया धमाल

By: Dec 22nd, 2019 12:30 am

ऊना – लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल कोटलाकलां में वार्षिक समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि हिमोत्कर्ष कन्या कालेज शिक्षा समिति के अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग व सांस्कृति कार्यक्रम पेश कर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों का ब्यौरा सभी के समक्ष पेश किया। स्कूली बच्चों ने बम-बम भोले, चंदा ने पूछा तारों से, छोटी-छोटी चिडि़यां, छूना है अब हमें आसमान, दिल है छोटा सा छोटी सी आशा, रोली-पोली, मेरा मुल्क मेरा देश, मोटू और पतलू की जोड़ी, छोटी सी प्यारी सी नन्हीं सी, आज है संडे, एक बटा दो दो बटा चार, चलो उठाओ बस्ता, ऐ मेरा बतन, कितना प्यारा है शृंगार, नाटी, कर हर मैदान फतेह, ऐ मेरे वतन के लोगों पर प्रस्तुति दी। इसके अलावा लड़कियों ने धीयां एक्ट की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। लड़कों के भांगड़े व लड़कियों की नार्टी व गिद्दा की प्रस्तुति को भी खूब सराहा गया। इसके अलावा बच्चों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बेड इफेक्ट मोबाइल व नशे के प्रष्परिणाम पर भाषण देकर जागरूक किया। मुख्यातिथि बाबा बाल जी महाराज ने प्रवचन वर्षा की और बच्चों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। वहीं, मैरिट लिस्ट सूची में आने वाले आशीष शर्मा, दिव्या, रवीना, रीया, स्मृति, महक, मनिषा, अमनप्रीत कौर, अंशिका ठाकुर, अराध्या सैणी, वरुण, सलमा रफीक, महक, आरजू सैणी, विशाखा, राखी सैणी, राहुल धीमान, प्रकृति, कविता सैणी, पूजा सैणी, जतिन जसवाल, सिमरन, अंशिका सैणी, नर्सरी कक्षा से अनिरुद्ध, तीसरी कक्षा से कृतिका सैणी, चेतना सैणी, अंशिका, प्रिया, रितिका, दमन सैणी, विश्वरुप शर्मा, केश्व राणा, रिशभ, चतुर्थ कक्षा से नैतिक ठाकुर, विनय, अनमोल, गोविंद, दक्ष, अमिषा, मन्नत, जशमीत, देविषका, अंशिका, आरुषि, पारुल, प्रिया, पांचवीं कक्षा से धु्रव, पलविंद्र, स्नेहा, ज्योति, अनमोल, आदित्या, सिमरन सैणी, प्रतिभा, वृद्धा सहित अन्य कक्षाओं में अव्वल रहने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App