शिक्षा क्षेत्र में हिमाचल बनेगा अव्वल

By: Dec 6th, 2019 12:04 am

शिमला में उच्च शिक्षा के मुद्दे व चुनौती विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के बोल

 शिमला –आजादी के बाद शिक्षा और साक्षरता के क्षेत्र में भारत ने एक अलग ही पहचान बनाई है और केरल के बाद हिमाचल साक्षरता दर की दृष्टि से दूसरे स्थान पर है। एक दिन आएगा, जब हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर होगा। यह बात शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पीटरहॉफ में हिमाचल प्रदेश कालेज संघ द्वारा आयोजित उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ‘मुद्दे एवं चुनौती’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में 800 से ज्यादा विश्वविद्यालय स्थित है और शिक्षा के क्षेत्र में भारत एक अग्रणी देश रहा है और भारत में शैक्षणिक संस्कृति एवं सभ्यता का प्रमुख स्थान रहा है। उन्होंने बताया कि उच्च सरकारी संस्थानों में उच्च पदों पर कार्य करने वाले ज्यादातर लोग हिमाचल से ही संबंध रखते हैं। उन्होंने संघ की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने संघ की स्मारिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कालेज अध्यापक संघ के अध्यक्ष धर्मवीर धरवाला, उपाध्यक्ष राम लाल, एपीजी विश्वविद्यालय के उप-कुलपति रमेश चौहान, हिमाचल प्रदेश विविद्यालय के पूर्व उप-कुलपति सुनील गुप्ता, कालेजों के प्राध्यापक तथा सेवानिवृत्त प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

सीएम नहीं पहुंचे, तो प्राचार्य हुए नाराज

हिमाचल राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के पीटरहॉफ में उच्च शिक्षा के समक्ष चुनौतियों एवं विचारणीय बिंदु विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नहीं पहुंच पाए। मुख्यमंत्री के न पहुंचने पर दूर-देर से आए प्राचार्यों में खासा रोष देखा गया। इस वजह से अब कालेज प्राचार्यों में सरकार के खिलाफ भी गुस्सा पनप गया है। बता दें कि गुरुवार को सेमिनार की शुरुआत सुबह 11ः30 बजे होनी थी, लेकिन पहले जहां मुख्यमंत्री का दिल्ली से शिमला आने का इंतजार तीन बजे तक होता रहा, वहीं जब मुख्यमंत्री शिमला पहुंचे, तो इस कार्यक्रम में शिरकत न करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अनाडेल हेलिपैड में लैंड होने के बाद सीधा भाजपा पार्टी कार्यालय ही निकल गए। अब इसे शिक्षक संगठनों की गुटबाजी का असर करें या फिर मुख्यमंत्री के शेड्यूल की व्यवस्तता, लेकिन मुख्यमंत्री के इस आयोजन में न आने से आयोजन का रंग फीका पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App