शैमरॉक के होनहारों को सम्मान

By: Dec 23rd, 2019 12:30 am

स्टार शाइन स्कूल के पुरस्कार वितरण समारोह में डीएसपी ने शिरकत कर थपथपाई मेधावियों की पीठ

ऊना-शैमरॉक स्टार शाइन स्कूल ऊना में रविवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएसपी हरोली अनिल मैहता ने बतौर चीफ गेस्ट शिरकत की। जबकि हाकी हिमाचल की उपाध्यक्ष सुमन पुरी और इन्नरव्हील क्लब ऊना की वरिष्ठ सदस्य रमा कंवर ने बतौर विशिष्टातिथि शिरकत की। जबकि प्रेस क्लब ऊना के महासचिव जितेंद्र कंवर भी विशेष रूप से पधारे। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से समारोह का शुभारंभ किया गया।इस दौरान स्कूल के बच्चों ने मोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी। सबसे पहले स्कूल सांग और क्रिसमस सांग की प्रस्तुति दी गई। बच्चों ने इतनी सी हंसी, आज है संडे, बम-बम बोले गीतों पर डांस प्रस्तुतियां देकर खूब समां बांधा। वहींं तेरी मिट्टी में मिल जावां गीत पर बच्चों की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरीं। इसके अलावा भी अन्य प्रस्तुतियों से बच्चों ने खूब समां बांधा। मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व स्कूल की प्रिंसीपल मेघा ओहरी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इन मेधावियों को मिले मेडल

इस दौरान स्कूल के 21 मेधावी बच्चांे को मेडल्स प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्रों में आरना, अविका, अरमान मनकोटिया, रेहान, तनिष्का, अमाया, शिवांश, रित्विक, ईशान शिवांश, स्मृद्धि, अगमवीर, उर्वशी, अराध्या, शनाया, प्रभव, अरमान राणा, सारंग, अनिक, आद्विक राणा के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की समन्वयक दीपशिखा कंवर, शिक्षिकाओं में हेमा मोदगिल, शिखा सैणी, किरण सांभर, अनु, निर्मल, सुषमा, रक्षा, अशोक पाठक, गुलजार समेत बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App