सरकार के जश्न के लिए सजने लगा रिज

By: Dec 25th, 2019 12:01 am

शिमला – जयराम सरकार के दो साल के जश्न के लिए ऐतिहासिक रिज सजने लगा है। शुक्रवार को यहां आयोजित होने वाली महारैली के लिए सरकार और ंसंगठन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रैली स्थल, मंच सहित मोबाइल शौचालय से लेकर लोगों की हर सुविधाओं का इंतजाम होगा। इसके लिए सरकार और संगठन ने रिज को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सरकार के जश्न पर देश के गृह मंत्री अमित शाह यहां टका बैंच मंच से प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे और जयराम सरकार की उपलब्धियों को पेश करेंगे। इसके मद्देनजर मंगलवार को रिज पर रेलिंग सहित कुर्सियां लगाने का काम शुरू कर दिया। कौन कहां बैठेगा, इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है। रैली में आने वाले लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूरा इंतजाम कर दिया। ऐसे में ऊपरी शिमला से आने वाली बसें व छोटी गाडि़यों के लिए एपीएमसी सब्जी मंडी ढली व भट्टाकुफर सेब मंडी को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। सोलन-सिरमौर से रैली में आने वाले लोगों की बसों व छोटी गाडि़यों के लिए नगर निगम टूटीकंडी स्थित पार्किंग बनाई गई है। इसी तरह से बिलासपुर, मंडी व कांगड़ा से रैली के लिए आने वालों लोगों की बसों के लिए बाइपास सड़क व छोटी गाडि़यों के लिए एडवांस स्टडीज सड़क राजकीय उच्च विद्यालय चौड़ा मैदान पर स्थान चिन्हित किया गया है। रिज स्थित दौलत सिंह पार्क में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App