स्कूलों के समारोहों में जमा मस्ती का रंग

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

बोल स्कूल में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का ऐलान, सात लाख से बनेगा स्टेडियम

ऊना-जयराम ठाकुर सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल में गांव व गरीब के उत्थान के लिए भरपूर काम किया है। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने यह बात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने मोमनियार पंचायत में विभिन्न रास्ते बनाने के लिए 1.15 करोड़ रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौल में स्टेडियम के निर्माण के लिए सात लाख रुपए देने का ऐलान किया। साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग को स्कूल में परीक्षा हाल का निर्माण करने के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाल बनाने के लिए पैसा बजट में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के अंतर्गत कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बौल तथा मौह खास गांवों का चयन किया गया है तथा इनके विकास पर 20-20 लाख रुपए खर्च होंगे। वीरेंद्र कंवर ने समूर खुर्द में पुल के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत किए। जल्द ही इन सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, हिमफेड डायरेक्टर चरणजीत शर्मा, मोमनियार ग्राम पंचायत प्रधान जसपाल सिंह ढिल्लों, प्रधानाचार्य विपिन महाजन सहित समस्त स्टाफ, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ केके शर्मा, संजीव पराशर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौल में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। वीरेंद्र कंवर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विद्यार्थियों को 11 हजार तथा प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों को 5100 रुपए प्रदान करने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App