स्पोर्ट्स मीट में चिनाव सदन अव्वल

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

लोट्स इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में चारों सदनों के खिलाडि़यों ने दिखाया दम

गरली-लोट्स इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में मंगलवार स्पोर्ट्स मीट का आयोजन धूमधाम से आयोजित हुआ। स्कूल प्रधानाचार्य पंकज शर्मा की अध्यक्षता में  स्कूल के चेयरमैन अश्वनी कुमार और प्रबंधक गुरपाल सिंह पठानिया ने शिरकत की । वहीं, मशाल जलाकर खेलकूद का उद्घाटन करने के पश्चात चारों सदन सतलुज, व्यास, रावी व चिनाव के बच्चों ने परेड की और और मुख्यातिथियों को सलामी दी । मुख्यातिथि अश्वनी कुमार और गुरपाल सिह पठानिया का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने विद्यालय में आयोजित हो रही खेलों के महत्त्व पर प्रकाश डाला। तमाम खिलाड़ी बच्चों के बीच आयोजित प्रतियोगिताओं में 100, 200 व 400 मीटर रेस, जलेबी, स्पून , बुक बैलेंस रेस, रिंग, रूमाल, थ्री लेग रेस, सिंगल लेग रेस, प्रोग्रेस रेस, बैलून रेस, ट्रिपल जंप, लांग जंप,  रिले रेस व शॉट पुट आदि खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेता खिलाडि़यों को गोल्ड, सिल्वर, कांस्य पदक और प्रमाण पत्र से नवाजा गया। पारितोषिक समारोह दो दिनों तक स्कूल के प्रांगण में चलता रहा । चारों सदनों की परेड में सतलुज और रवि सदन ने प्रथम स्थान हासिल किया । इन दोनों सदनों को ट्रॉफी से नवाजा गया, वहीं दूसरी सबसे स्वर्ण पदक हासिल करने वाला सदन चिनाव रहा । इस सदन के बच्चों 99 पदक जीत कर स्कूल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि इस तरह की स्पोर्ट्स मीट अगले सत्र में भी करवाई जाएगी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App