स्वां में डूबे नौजवानोें के परिजनों को मिले मुआवजा

By: Dec 29th, 2019 12:02 am

नंगल – क्रांतिकारी संघर्ष मंच की मीटिंग प्रधान विजय कुमार व महा सचिव गुरदियाल सिंह की अगुवाई में हुई। इसमें मंच के प्रमुख लोगों ने बीते दिनों स्वां नदी में अवैध खनन के कारण बने गढ्डों में डूब कर मरने वाले दो नौजवानों की मौत पर दुख प्रकट किया है। वहीं मंच के नेताओं ने सरकार से मांग की है कि  वे मरने वाले लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा व एक परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए। मंच के प्रधान विजय कुमार ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि अक्सर ऐसे हादसे स्वां नदी में सुनने को मिले हैं, जिसका मुख्य कारण एरिया में बेरोक-टोक हो रही अवैध माइनिंग है। उन्होंने कहा कि एक तरफ  माइनिंग अधिकारियों की ओर से यह कहा जा रहा है कि माइनिंग बंद है, वहीं दूसरी तरफ  स्वां में 100 फीट गहरे गढ्डे होना यह साबित करता है कि रात के अंधेरे में माइनिंग माफिया अपने काम को अंजाम देता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App