हिमाचलियों के दम पर भारत ने नेपाल में रचा इतिहास

By: Dec 10th, 2019 12:06 am

बिलासपुर – नेपाल में आयोजित 13वीं सैफ गेम्स में हिमाचली खिलाडि़यों के दम पर भारतीय महिला हैंडबाल टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है। फाइनल मैच में भारतीय महिला हैंडबाल टीम ने मेजबान नेपाल को 35-21 के अंतर से पराजित किया। भारतीय हैंडबॉल महिला की 16 सदस्यीय टीम में छह महिला खिलाड़ी बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की शामिल रहीं। खास बात यह है कि टीम इंडिया का प्रत्येक मैच में शानदार प्रदर्शन रहा है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के महासचिव एवं भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम ने पहले मैच में भारत के चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक तरफा मुकाबले में 45-23 के अंतर से शिकस्त दी। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को भी एकतरफा मुकाबले में 41-21 के अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भारत का मुकाबला सैफ  गेम्स के आयोजक नेपाल को 35-21 के अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की खिलाडि़यों निधि शर्मा, दीपशिखा, मेनिका पाल व प्रियंका ठाकुर का शानदार प्रदर्शन रहा है। हर मैच में भारतीय टीम ने स्कोर एकतरफा खड़ा कर दिया, जिससे प्रतिद्वंद्वी टीमें इंडिया के सामने टिक नहीं सकी। गौरतलब है कि निधि शर्मा, दीक्षा ठाकुर व प्रियंका ठाकुर गत वर्ष अगस्त में जकार्ता के इंडोनेशिया में हुई एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। इसके अलावा प्रियंका ठाकुर हाल ही लखनऊ में हुई सब जूनियर एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कप्तान रह चुकी हैं। शालिनी ठाकुर तथा दीपशिखा  एशियन गेम्स के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। मेनिका पाल जूनियर भारतीय महिला टीम की कप्तान रह चुकी हैं।

खिलाडि़यों-प्रशिक्षकों को बधाइयों का तांता

मोरसिंघी ग्राम पंचायत के प्रधान जगदीश ठाकुर के साथ ही आईआर शर्मा, बीआर शर्मा, शहजाद, बाबूराम, बीडी शर्मा, राहुल चौहान, पवन कुमार व मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की खिलाडि़यों ने हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव व भारतीय ओलंपिक संघ कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे, चीफ  कोच मोहिंद्र पाल, सचिन चौधरी, सोना दुबे व भारतीय टीम सदस्य, हैंडबाल संघ के राज्य अध्यक्ष भरत साहनी, महासचिव नंद किशोर शर्मा व कोषाध्यक्ष आशीष ढिल्लों तथा भारतीय टीम में शामिल मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की छह खिलाडि़यों की कोच स्नेहलता को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App