200 पेटी अवैध शराब जब्त, एक काबू

By: Dec 5th, 2019 12:01 am

सीआईए बहादुरगढ़ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव नीलोठी में नाकाबंदी कर पकड़ा शातिर

पंचकूला –हरियाणा पुलिस द्वारा शराब तस्करी पर शिकंजा कस्ते हुए जिला झज्जर में एक टैम्पो में भरकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही अवैध शराब की 200 पेटियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान गांव खरहर झज्जर निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया  कि सीआईए बहादुरगढ़ की एक टीम को एक वाहन से अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली थी। इनपुट्स की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने गांव नीलोठी के पास नाकाबंदी की। जब पुलिस पार्टी ने एक टैम्पो को चैकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, तो ड्राइवर ने कुछ ही दूरी पर टैम्पो को रोककर भागने की कोशिश की। अलर्ट पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया और वाहन की जांच के दौरान उसमें 200 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की। गिरफ्तार आरोपी  शराब के संबंध में कोई भी लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका। असोदा पुलिस स्टेशन में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है। उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा अवैध शराब सहित संगठित अपराधियों, मादक पदार्थ तस्करों और अन्य अपराधियों के खात्मे के लिए राज्य भर में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App