22 राज्यों बीच उठेगा पेंशनर्स कल्याण बोर्ड का मुद्दा।

By: Dec 25th, 2019 3:46 pm

भारतीय जनता पार्टी पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पालमपुर में भारतीय राज्य पैंशनर्ज महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन 29 दिसंबर को किया जा रहा है। कृषि विवि के सभागार में आयोजित किए जाने वाले अधिवेशन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान भारतीय राज्य पैंशनर्ज महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि इस अधिवेशन में 22 राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पेंशनर्ज कल्याण बोर्ड के गठन का मुददा मुख्य रुप से सरकार के समक्ष रखा जाएगा। घनश्याम शर्मा ने बताया कि 28 दिसंबर को भारतीय राज्य पैंशनर्ज महासंघ के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की बैठक डाढ़ में होगी। भारतीय राज्य पैंषनर्ज महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सहित प्रदेश सरकार के मंत्री व विधायक शिरकत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App