24 साल बाद भी नहीं बना पुल

By: Dec 20th, 2019 12:20 am

अधर में लटका टांडा-बम्म पुल का निर्माण कार्य,1996 में हुआ था शिलान्यास

बिलासपुर – भराड़ी बाड़ा दा घाट से जाहू वाया सलाओं, गलाह, कोटलू, दायरा सड़क पर दरहुग खड्ड पर बन रहा टांडा-बम्म पुल का निर्माण्ा कार्य लटकने से क्षेत्र की जनता में भारी रोष है। पुल के बनने का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों की आशाओं व अपेक्षाओं पर फिर से एक बार फिर पानी फिर गया है। हालांकि विभागीय आश्वासनों के चलते लोगों को उम्मीद थी कि बरसात से पहले यह पुल बन कर तैयार हो जाएगा, लेकिन लोगों को निराशा ही हाथ लगी। गौरतलब है कि इस पुल का शिलान्यास तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री स्व. जय बिहारी लाल खाची ने फरवरी 1996 में किया था और उसके बाद यह पुल राजनीति व राजनेताओं के पालने में झूलता रहा, लेकिन किसी भी नेता ने कार्य को गंभीरता  से नहीं लिया। इसकी उदासीनता का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी कृष्ण, राम चंद, कुलदीप, जैसी राम, मनशा राम, राकेश, गज्जन, स्नेह, विना , कमलेश, शैलजा, कुलवीर, नत्थू राम, रोशन, कर्म, रूप, किशोरी , देवराज, जमना, मस्तराम, भागीरथ, कर्मी, सागर, चौधरी, लेख राम, कमल, आनंद , बेसरिया राम, प्यार  व  शशि आदि ने बताया कि क्षेत्र के लोग बीते 24 वर्षों से पुल की आशाएं संजोय बैठे है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही व उदासीनता का खामियाजा  लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सब-डिवीजन भराड़ी में कार्यरत सहायक अभियंता शशिकांत शर्मा ने बताया कि ठेकेदार की लेबर इन दिनों छुट्टी पर है। उन्होंने बातया कि ठेकेदार के अनुसार जैसे ही लेबर काम पर घर से आएगी तो कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App