40 हजार करोड़ निकालने के लिए तीन दिन के सीएम बने फड़नवीस

By: Dec 3rd, 2019 12:08 am

मुंबई – महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़नवीस द्वारा एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर पहले सरकार बनाने और बाद में बहुमत परीक्षण से एक दिन पहले ही इस्तीफा देने को लेकर विरोधी भले ही उनपर तंज कस रहे हों, लेकिन भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने तीन दिन के सीएम पर एक अलग तरह का दावा है। उत्तर कन्नड़ (कर्नाटक) से भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने अपने क्षेत्र के येल्लापुर में चुनावी सभा के दौरान कहा कि केंद्र के 40 हजार करोड़ रुपए बचाने के लिए बहुमत न होने के बावजूद देवेंद्र फड़नवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया गया था। हेगड़े ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में हमारा आदमी 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बना और फिर इस्तीफा भी दे दिया। उन्होंने यह ड्रामा क्यों किया, क्या हम यह नहीं जानते थे कि हमारे पास बहुमत नहीं था और फिर भी वह सीएम बने। हर कोई यह सवाल पूछ रहा है। हेगड़े ने आगे कहा कि वहां मुख्यमंत्री के नियंत्रण में केंद्र के 40 हजार करोड़ रुपए थे। वह जानते थे कि यदि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की सरकार सत्ता में आ जाती है तो वे विकास के बजाय इस रकम का दुरुपयोग करेंगे। इसलिए यह तय किया गया कि एक ड्रामा किया जाएगा। फड़नवीस सीएम बने और 15 घंटे में वे 40000 करोड़ रुपए केंद्र को वापस कर दिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के इस खुलासे पर शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे महाराष्ट्र के साथ गद्दारी करार दिया है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट किया कि सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा है कि 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बनकर देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र के 40000 करोड़ रुपए केंद्र को दे दिए, यह महाराष्ट्र के साथ गद्दारी है। उधर, कांग्रेस ने अनंत कुमार हेगड़े के कथित दावे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग करते हुए कहा कि इससे मोदी सरकार की पोल खुल गई है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि एक पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खोली मोदी सरकार की पोल। भाजपा का महाराष्ट्र विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ। प्रधानमंत्री इस पर जवाब दें।  इसी बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि अगर अनंत हेगड़े का यह दावा सही है कि तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए। महाराष्ट्र नाइंसाफी को बर्दाश्त नहीं करेगा।

फड़नवीस ने खारिज किया हेगड़े का दावा

बंगलूर – पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े के दावे को देवेंद्र फड़नवीस ने खारिज कर दिया है। फड़नवीस ने कहा कि मेरे द्वारा सीएम के रूप में ऐसा कोई बड़ा नीतिगत निर्णय नहीं लिया गया है। यह बयान सरासर गलत है। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मैंने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया। वित्त मंत्रालय को  मामले की जांच करनी चाहिए और सच्चाई को सामने लाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App