बलात्कारियों को दें कड़ी से कड़ी सजा

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

शहीद भगत सिंह विचार मंच ने एडीसी के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज उठाई जोरदार मांग

मंडी – शहीद भगत सिंह विचार मंच ने हैदराबाद की वैटरिनरी डाक्टर के घृणित मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है। महामहिम राष्ट्रपति को उपायुक्त मंडी के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में मंच ने मांग की है कि निर्भया फंड के तहत चलने वाली योजनाओं को शीघ्रातिशीघ्र अमलीजामा पहनाया जाए। शहीद भगत सिंह विचार मंच की अगवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग गर्ग के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि हैदराबाद की वैटरिनरी डाक्टर से सामूहिक दुराचार करने, हत्या करने और उसे जला देने की विभत्स घटना के मामले में कड़़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और भविष्य में इस तरह की किसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सुनिश्चित कदम उठाए जाएं। मंच के संयोजक समीर कश्यप के मुताबिक दिल्ली में 2012 में घटित निर्भया कांड की जघन्यता ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। पूरे देश में महिलाओं और बच्चियों की असुरक्षा को लेकर लोगों में गुस्सा था। जनता के दबाव के कारण तत्कालीन यूपीए सरकार ने 2013 के बजट में निर्भया फंड की घोषणा की थी। इस फंड से कई योजनाओं को लागू करने के लिए देश के सभी राज्यों को पैसे आबंटित किए जाने थे। अभी तक इस निधि में करीब 3600 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं, लेकिन इस राशि का 80 प्रतिशत पैसा राज्यों ने खर्च ही नहीं किया है। मंच के अनुसार इससे जाहिर होता है कि इस सवाल को लेकर सरकारें गंभीर नहीं हैं। निर्भया फंड के तहत आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली, केंद्रीय पीडि़ता मुआवज़ा कोष, स्त्रियों और बच्चों के विरूद्ध साइबर अपराध रोकथाम, वन स्टॉप स्कीम, महिला पुलिस वॉलंटियर और महिला हेल्पलाइन स्कीम को सार्वभौमिक बनाना था। मंच के अनुसार नेशनल क्राइम ब्यूरो की 2016 की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में बलात्कार के मामलों में 12.4 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई एक रिपोर्ट के अनुसार देश भर में हर दो घंटे में 11 यौन हिंसा के अपराध होते हैं।  प्रतिनिधिमंडल में मंच के जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान, मंच के पदाधिकारी तथा सदस्य मनीष कटोच, बीआर जसवाल, रूपिन्द्र सिंह, सुशील चौहान, देशराज शर्मा, रवि सिंह राणा, सतीश ठाकुर, कमल सैनी, दीपक ठाकुर, भारत भूषण, अशोक राणा, प्रितम सिंह, खेम चंद, ललित शर्मा, सौरभ, सुरेन्द्र ठाकुर, कंगना ठाकुर, नीरज ठाकुर, चैतन्य देव, हरीश चौहान, नवीन कुमार, परस राम, विनोद, तरुणदीप सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App