अकालियों को राजनीतिक स्टंट से बाज आने की नसीहत

By: Jan 6th, 2020 12:01 am

चंडीगढ़ –पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने शनिवार को अकाली दल द्वारा राज्य में बिजली दरों में वृद्धि पर प्रदर्शन करने की दी गई धमकी और दो पूर्व अकाली सरपंचों के कत्ल के मामलों में दिए अल्टीमेटम पर घेरते हुए ऐसे शर्मनाक राजनीतिक स्टंट से बाज आने की नसीहत दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकालियों द्वारा दोनों मुद्दों पर सड़कों पर उतरने की धमकी देना केवल नाटक है जो अपने दस साल के कुकर्मों और बुरे प्रशासन को छिपाने की केवल एक कोशिश है और अपने राजनीतिक लाभों की पूर्ति के लिए उठाया गया एक कदम है। उन्होंने अकालियों को कहाए ष्ष्आप ऐसे राजनीतिक ड्रामों से अपने किए बुरे कामों को नहीं छिपा सकते। अकाली दल द्वारा पूर्व अकाली सरपंच बाबा गुरदीप सिंह और दलबीर सिंह ढिलवां के कातिलों को दो हफ्ते तक गिरफ्तार न करने की सूरत में धरने देने की दी धमकी पर बरसते हुए कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस पिछली अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल के मुकाबले मौजूदा सरकार के दौरान पेचीदा और महत्वपूर्ण मामलों को हल करने में बढि़या काम कर रही है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि ऐसे अभद्र अल्टीमेटम अकाली सरकार के दौरान ही काम करते होंगे जब अनेकों बेगुनाह लोगों को झूठे मामलों में फंसाकर सलाखों के पीछे फैंक दिया जाता था परंतु उनके ;मौजूदा सरकारद्ध कार्यकाल में किसी भी बेकसूर व्यक्ति के खि़लाफ़ कार्यवाही नहीं की जाती जिसने कोई गुनाह न किया हो। पुलिस पूरी पेशेवर पहुंच के साथ अपना काम कर रही है और दोनों मामलों में जांच का काम पूरी तरह सही दिशा में चल रहा है।  यह केस भी वैसे ही हल हो जाएंगे जैसे उनकी सरकार द्वारा अन्य बड़े मामलों को हल किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App