अनुच्छेद 370 हटाना ऐतिहासिक कदम : सेना प्रमुख

By: Jan 15th, 2020 2:01 pm
 

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे कश्मीर को मुख्यधारा में आने में मदद मिली है।जनरल नरवाणे ने सेना दिवस के मौके पर कहा कि इस कदम ने पश्चिमी पड़ोसी (पाकिस्तान) की ओर से होने वाले छद्म युद्ध को बाधित किया है।जनरल नरवाणे ने कहा,“अनुच्छेद 370 हटाने से जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा में लाने में मदद मिली है। इस ऐतिहासिक कदम ने पश्चिमी पड़ोस से होने वाले छद्म युद्ध को बाधित किया है।”सेना प्रमुख ने कहा कि सैनिक सेना की ताकत हैं और भारत आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रहा है। सीमा पर कड़ा पहरा है और भारत भविष्य में होने वाले किसी भी युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है।सेना दिवस के अवसर पर दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में सैन्य परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहली बार एक महिला अधिकारी कैप्टन तानिया शेरगिल ने पुरुषों की सभी टुकड़ियों का नेतृत्व किया।

इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत, वायु सेना प्रमुख आर.के.एस भदौरिया और नौसेना प्रमुख अडमिरल कर्मवीर सिंह भी मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App