अमनदीप मेडीसिटी अस्पताल में राष्ट्रीय बालिका दिवस

By: Jan 25th, 2020 12:02 am

अमृतसर – अमनदीप मेडीसिटी अस्पताल मेें राष्ट्रीय बालिका दिवस डा. अमनदीप कौर अमनदीप समूह की सीईओ के नेतृत्व में मनाया गया। इस मौके डा. मोनिका महेश्वरी एमबीबीएस, एमएस, सीनियर सलाहकार गायनोकॉलोजिस्ट एंड ओबस्टेटरिशयन ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस छोटी बच्चियों के लिए एक राष्ट्रीय रिवाज के तौर पर 24 जनवरी को हर साल मनाया जाता है। यह उत्सव देश की लड़कियों के लिए अधिक सहायता और नए मौकों की पेशकश करने के लिए शुरू किया गया था। यह समाज में बच्चियों द्वारा सामने आने वाली सभी असमानताओं और नुकसानों के बारे लोगों में जागृति बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि  आज हम एचपीवी वैक्सीन बारे समाज में जागरूकता बढ़ाने बाबत हैं, जोकि सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ रोकथाम है, यह उन लड़कियों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है, जोकि 9 से 14 वर्षीय के आयु समूह की हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App