एक नजर

By: Jan 17th, 2020 12:01 am

पैंथर डिविजन में संगीत ने रिझाए लोग

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में भारतीय सेना के 72वें सेना दिवस के अवसर पर विभाजन संग्रहालय में पैंथर डिविजन द्वारा संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पैन्थर डिविजन द्वारा बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना की दो बहादुर इन्फैन्ट्री रेजीमेन्ट, राजपूताना राईफल्स और जम्मू कश्मीर राइफल्स के मिलिट्री बैंड ने 75 मिनट तक सैन्य संगीत और लोक गीतों के लुभावनें मिश्रण से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। यह बैंड उन रेजिमेन्टो से संबंधित है जो पैन्थर डिविजन का एक हिस्सा है। इस अवसर पर मेजर जनरल विक्रम सिंह राठौर, जनरल आफिसर कमाडिंग, पैंथर डिविजन, और शिवदुलार सिंह डिप्टी कमिश्नर अमृतसर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

जम्मू में धारा 144 लागू

जम्मू। हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में मारे जाने के बाद  गुरुवार को प्रशासन ने जम्मू के डोडा जिले में धारा 144 लागू कर दी। उपायुक्त सागर डोईफोडे ने यूनीवार्ता से कहा,‘‘बुधवार को हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद एहतियातन हमने धारा 144 लागू कर दी है। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल यहां शांति है और हालात को देखते हुए धारा 144 हटाने पर फैसला लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान चलाकर डोडा जिले के गुंदाना में हिज्बुल के आतंकी हमद हारुन को ढेर कर दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App