एसएफआई ने मेयर को घेरा

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

समरहिल चौक पर भगत सिंह की मूर्ति न लगाने पर जमकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन

शिमला –समरहिल चौक पर शहीद भगत सिंह और चौड़ा मैदान में विवेकानंद की मूर्ति न लगाने पर डीवाईएफआई और एसएफआई द्वारा नगर निगम का घेराव किया गया। मूर्ति को लगाने के लिए पांच साल पहले नगर निगम ने कमेटी का गठन किया था, जिसमें विवेकानंद की मूर्ति चौड़ा मैदान और भगत सिंह की मूर्ति समरहिल चौक पर लगाने का निर्णय लिया था और मूर्ति को लगाने के लिए बजट का प्रावधान भी कर लिया गया था, लेकिन मूर्ति पांच साल बीत जाने के बाद भी नहीं लगाई गई है, जिस पर डीवाईएफआई और एसएफआई ने नगर निगम शिमला की मेयर का घेराव किया, लेकिन मेयर दफ्तर में मौजूद नहीं थीं इसलिए डीवाईएफआई और एसएफआई ने मेयर की खाली पड़ी कुर्सी के सामने ही नारेबाजी करके अपना रोष जाहिर किया, लेकिन कुछ देर बाद महापौर ऑफिस में आ गईं। उनके सामने एक बार फिर से नारेबाजी की गई और मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया। जनवादी नौजवान सभा व एसएफआई ने महापौर से कहा कि वर्ष 2015-2016 में नगर निगम शिमला में यह प्रस्ताव पास हुआ था कि समरहिल में भगत सिंह की मूर्ति  व बालूगंज में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित की जाएगी। जिसके लिए 9.5 लाख भी मूर्ति बनाने को दे दिया गया था व मूर्तियों की मांग भी कर दी गई है। यहां तक कि आधा काम भी किया गया है परंतु 5 वर्ष बीच जाने के बाद भी अभी तक ये मूर्तियां नहीं लगाई गई हैं। चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि इससे साफ झलकता है कि ये मुर्तियां राजनीति की भेंट चढ़ रही हैं। कुछ लोग अपने राजनीतिक मसले को लेकर इस काम को रोके हुए हैं। राज्य सचिव ने बताया कि आज के समय में भगत सिंह के विचारों से हर व्यक्ति को अवगत होना जरूरी है, ताकि समाज में फैल रही कुरीतियों से निपटा जाए। उन्होंने बताया कि भगत सिंह की सोच इंसान के हाथों इंसान का शोषण बंद हो का नारा सफल किया जाना चाहिए। ऐसे में एसएफआई व डीवाईएफआई ने महापौर से मांग की है कि इन मूर्तियों को जल्द से जल्द लगाया जाए। साथ ही प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया है कि यदि नगर निगम इस पर जल्द से जल्द कोई कदम नहीं उठाती है तो आने वाले समय में भारत की जनवादी नौजवान सभा व एसएफआई मिलकर प्रशासन व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर उग्र आंदोलन करेंगे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App