एसओएस का रि-चैकिंग रिजल्ट घोषित

By: Jan 30th, 2020 12:01 am

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने राज्य मुक्त विद्यालय की दसवीं व जमा दो के श्रेणी सुधार सितंबर में आयोजित परीक्षा के पुर्नमूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण का परिणाम जारी कर दिया है, जिन उम्मीदवारों का परिणाम पीआरसी घोषित हुआ है, वह अपने मूल प्रमाण पत्र जमा करवाकर पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण का परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। वहीं जिन उम्मीदवारों के मूल प्रमाण पत्र 13 फरवरी तक जमा नहीं करवाए जाते हैं, रिचेकिंग व रिव्ल्यूवेशन का परिणाम रद्द कर दिया जाएगा। वहीं उम्मीदवार रिजल्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242158 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उधर, बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रमाण पत्र जमा न करवाने पर रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App