खिलाडि़यों को पेंशन-पगार देना बेहतर कदम

By: Jan 3rd, 2020 12:01 am

शिमला – प्रदेश सरकार की आने वाली खेल नीति में किए जाने वाले प्रावधानों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने खुशी जाहिर की। श्री सत्ती ने जयराम सरकार द्वारा तैयार की गई खेल नीति-2020 की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस खेल नीति से ओलंपिक, एशियन और कॉमनवैल्थ के पदक विजेता को पेंशन दी जाएगी। इसके साथ हिमाचल में खिलाडि़यों को वेतन-पेंशन और तीन नए अवार्ड भी दिए जाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अर्जुन अवार्ड, ध्यानचंद अवार्ड और राजीव गांधी खेल रत्न प्राप्त अवार्डियों को मासिक वेतन देने का निर्णय लेकर सरकार ने खिलाडि़यों को आर्थिक रूप से और सशक्त बनाने के लिए एक कारगर कदम उठाया है। प्रदेश में खिलाडि़यों को प्रशिक्षण देने की दृष्टि से 58 करोड़ रुपए की लागत से ट्रेनिंग डेस्टिनेशन बनाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार द्वारा तैयार किया गया है। सतपाल सत्ती ने कहा कि एथलीट को घायल होने पर एक लाख का बीमा कवर देने का फैसला लेकर सरकार ने खिलाडि़यों को सम्मान दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App