गर्ल्ज स्कूल में बनेगा स्मार्ट म्यूजिक क्लास रूप

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

धर्मशाला –राज्य भर के संगीत स्कूलों के लिए गर्ल्ज स्कूल धर्मशाला को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है। पिछले 22 वर्षों से संगीत के क्षेत्र में प्रदेश भर में अव्वल रहने वाले गर्ल्ज स्कूल को प्रदेश में मॉडल बनाए जाने की बात विधायक विशाल नैहरिया ने कही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार, सीएम जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री से भी बात रखेंगे। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी धर्मशाला के गर्ल्ज स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम के साथ-साथ स्मार्ट म्यूजिक क्लास रूम भी बनाएं जाएंगे। इसी कड़ी के तहत एमएलए विशाल नैहरिया ने विधायक निधि से तीन लाख रुपए म्युजिक इंस्ट्रूमेंट खरीदने के लिए देने की घोषणा की है। वहीं, वार्षिक समारोह में नुआला व हिमाचली नाटी की शानदार प्रस्तुति ने मौजूद लोगों को शिव का गुनगान करने और झूमने पर मजबूर कर दिया।  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधायक विशाल नेहरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित करने के बाद कार्यक्रम का आगाज किया गया। इसके बाद स्कूली छात्रों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खूब समां बांधा, जिसमें शिव पूजन नुआला, गिद्दा, नाटी, वाद्य यंत्रों से तरंग, नाटी व लोक गीत सहित अन्य प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल राम सिंह चौधरी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और गतिविधियों के बारे में भी अवगत करवाया।  विधायक विशाल नैहरिया ने कहा की विगत 22 वर्षों से राज्य भर में इस पाठशाला के सर्वोच्च और उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री से इस बार स्कूल को संगीत की मॉडल पाठशाला घोषित करने का आग्रह करेंगे। स्कूल में संगीत प्रवक्ता रेखा शर्मा के नेतृत्व में पिछले 22 वर्षों से संगीत और संस्कृति को सहेजने का उत्कृष्ट कार्य किया है।  इस मौके पर स्कूल के प्रध्यापक, अभिभावक व सभी छात्राएं विशेष रूप से मौजूद रहे।  

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App