गीत-संगीत से बताईं सरकार की योजनाएं

By: Jan 13th, 2020 12:23 am

देहरा- चांजू-सालवां-मौड़ा में कार्यक्रम के दौरान जनसपर्क विभाग के कालाकारों ने किया जागरूक

चंबा – सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान के तहत रविवार को चंबा विकास खंड की ग्राम पंचायत द्रड्डा, भनौता एवं विकास खंड तीसा की ग्राम पंचायत देहरा, चांजू व विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत सालवां, मौड़ा में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विभाग के साथ जुड़े नाटय दल चंबा रंगदर्शन, प्रिया म्यूजिकल ग्रुप, आर्यन कला मंच के कलाकारों ने गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर सरकार द्वारा अर्जित उपलब्धियों एवं कार्यान्वित की जा रही जनकल्याणकारी नीतियोंए कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी लोगों को प्रदान की । इन कार्यक्रमों में कलाकार एमआर भाटिया, कृष्ण राणा, सुरेश कुमार, अनूप आर्य, शिवानी, शीतल, शक्ति सूर्या, मुन्ना, पंकज, पप्पू, मोहम्मद खान, राजन, अशोक कुमार, रफी मोहम्मद, सोनू सिंह, रूहानी, कविता देवी, बबली कुमारी, रतन कुमार, राजेश जैहरी, तिलक कुमारी, प्रियंका, कुमारी नीना, प्रथम पाल, मीना कुमारी, सुरेश, सुभाष, संजय व मोनिका राणा ने गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने के बारे में विस्तृत जानकारी से उपस्थित लोगों को अवगत करवाया। इस दौरान दो साल विश्वास के प्रगति और विश्वास के पर आधारित प्रचार सामग्री भी लोगों को वितरित की गई । इस अवसर पर स्थानीय पंचायत हेम सिंह, रीना भारद्वाज, वार्ड सदस्य लता देवी, प्रधान महिला मंडल कौशल्या देवी, राजमल, पवन कुमार सहित महिला मंडल, युवक मंडल एवं पंचायत के स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App