गुजरात में हिमाचली हस्तशिल्प केंद्र

By: Jan 1st, 2020 12:01 am

बीओडी की मीटिंग में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह का खुलासा

शिमला  – उद्योग मंत्री विक्रम सिंह की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम (एचपीजीआईसी) और हिमाचल प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम (एचपीएसआईडीसी) लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (बीओडी) की बैठक हुई। उद्योग मंत्री ने निगमों के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एचपीजीआईसी ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 5.65 करोड़ रुपए तथा एचपीएसआईडीसी ने 13.92 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है। बीओडी ने इस अवसर पर दोनों निगमों के नियमित कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ता जारी किया। बीओडी ने सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत प्रदेश आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास कार्य में योगदान करने की सिफारिश की। इसके उपरांत विक्रम सिंह ने हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प और हस्तकरघा निगम की बीओडी बैठक की भी अध्यक्षता की। इसमें गुजरात में हिमाचल प्रदेश के हस्तशिल्प और हस्तकरघा विक्रय केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया। एचपीजीआईसी के उपाध्यक्ष मनोहर धीमान, एचपीइसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, हस्तशिल्प और हस्तकरगा निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, प्रबंध निदेशक डा. एसएस गुलेरिया, निदेशक उद्योग हंसराज शर्मा तथा दोनों निगमों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App