चंडीगढ़ में अप्रैल से महंगा होगा पानी

By: Jan 30th, 2020 12:02 am

शहरवासी 15 दिन के भीतर दर्ज करवा सकेंगे सुझाव और आपत्तियां,  गृह सचिव की ओर से अधिसूचना जारी

चंडीगढ़ – प्रशासन ने मंगलवार को पानी के रेट बढ़ाने की ड्राफ्ट अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में शहरवासियों को 15 दिन का समय सुझाव और आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए दिया गया है। कोई भी कमिश्नर केके यादव को लिखित में अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकता है। प्रशासन के गृह सचिव की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बढ़े हुए पानी के नए रेट अप्रैल से शहरवासियों पर लागू हो जाएंगे। मालूम हो कि पिछले साल दिसंबर माह में नगर निगम ने पानी के रेट दो से चार गुना बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया गया था। अधिसूचना जारी होने से अब यह भी तय हो गया है कि अब हर साल अपने आप ही पांच प्रतिशत पानी के रेट बढ़ जाएंगे। रेट बढ़ने से जो नगर निगम हर साल होने वाले 90 करोड़ रुपए का घाटा हो रहा है, वह नहीं होगा। पानी का रेट बढ़ाने का फैसला लेकर नगर निगम ने दोपहर को दो घंटे की पानी की सप्लाई भी शुरू कर दी है। शहर में एक लाख 40 हजार पानी के कनेक्शन है। नगर निगम ने पानी के रेट बढ़ाने के साथ साथ अलग.अलग कैटेगरी की स्लैब भी छोटी कर दी गई गई हैं। इसका भी नुकसान शहरवासियों को होगा। अनमीटर कनेक्शन का चार्ज अब 500 रुपए शिक्षण संस्थानों, हॉस्टल, मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक केंद्र, क्लब, चैरिटेबल संस्थान, कोचिंग सेंटर में इस समय 12 रुपए प्रति किलोलीटर के हिसाब से पानी के रेट चार्ज किए जा रहे थे, लेकिन यह 25 रुपये प्रति किलोलीटर हो जाएगा। इसी तरह से सरकारी कार्यालय में पानी का प्रति किलोलीटर का रेट 14 से बढ़ाकर 25 रुपए कर दिया गया है। ईडब्ल्यूएस कॉलोनियों में जहां पर अनमीटर वाटर कनेक्शन हैं, वहां पर इस समय 100 रुपए प्रति माह चार्ज किया जाता है। अब वह 500 रुपए प्रति माह आएगा।

वाटर सप्लाई का टैंकर अब 500 में

वाटर सप्लाई टैंकर जिसका रेट 350 रुपए से बढ़ाकर 500 कर दिया गया है। गांववालों से इस समय प्रति घर से फ्लैट रेट 150 रुपए प्रति कनेक्शन चार्ज किए जाते थे, अब वह बढ़कर 400 रुपए प्रति माह हो गया है। कमिश्नर केके यादव का कहना है कि प्रशासन की ओर से ड्राफ्ट अधिसूचना जारी कर दी गई है। 15 दिन का समय सुझाव और आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App