चुनाव रद्द और दोबारा वोटिंग की मांग

By: Jan 16th, 2020 12:02 am

जजपा नेता भाग सिंह ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका की दाखिल, सुनवाई चार फरवरी

पंचकूला – एक बार फिर हारी हुई विधायक लतिका शर्मा का सितारा चमकेगा या गुजर नेता भाग सिंह दमदमा का वोट कटने के चलते बिल्ली के भाग से टूटे छींके की बदौलत विधायक बने प्रदीप चौधरी को कुर्सी के लिये फिर से जूझना पड़ेगा।  हरियाणा के सबसे छोटे नं एक हलके कालका में 800 करोड़ के कामो और ग्रेट खली ओर हिंदूवाद के बडे़ चेहरे योगी आदित्य नाथ के प्रचार के बावजूद मौजूदा सत्ताधारी पार्टी भाजपा के उमीदवार की हार को तो लोग भूल गए, मगर मजबूत प्रत्याशी भाग सिंह वोट कटने से चुनाव से वंचित होने के कारण खुद को विधायक की कुर्सी से दूर मान न्यायालय की शरण में हैं। हरियाणा के कालका विधानसभा चुनाव को रद्द करने और दोबारा से वोटिंग करवाने की मांग जजपा नेता भाग सिंह दमदमा ने की है। उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस मामले में कोर्ट ने मौजूदा विधायक प्रदीप चौधरी व अन्य को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई चार फरवरी को होगी। 

यह है पूरा मामला  

जानकारी के मुताबिक याचिकाकर्ता भाग सिंह दमदमा को जननायक जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन जब वह अपना नामांकन भरने के लिए चुनाव अधिकारी के पास पहुंचे तो चुनाव अधिकारी ने बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से कट चुका है, जिसके बाद भाग सिंह दमदमा ने जिला उपायुक्त और जिला चुनाव अधिकारी को शिकायत की थी। याचिकाकर्ता ने बताया कि वह कालका इलाके के नंदपुर गांव का निवासी है और जिला परिषद और जिला योजना कमेटी का सदस्य भी है। गांव में उसकी वोट संख्या 679 दर्ज है, उसका वोटर कार्ड भी जारी किया हुआ है। याचिकाकर्ता ने लोकसभा के चुनाव में अपना वोट डाला भी था।  इस बारे में याचिकाकर्ता ने साजिश के तहत उसका वोट काटने के आरोप लगाए थे। इसी मामले में भाग सिंह ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद कोर्ट ने फैसला भाग सिंह के हक में सुनाया था। इस मामले में कानूनगो और एक अन्य कर्मचारी को सस्पेंड किया था। अब फिर से भाग सिंह दमदमा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और मांग की है कि चुनाव अधिकारियों की गलती की वजह से उसका चुनाव लड़ने का अधिकार छिन गया है। अब याचिकाकर्ता ने अपना हक पाने के लिए कालका विधानसभा चुनाव को रद्द करने और नए सिरे से चुनाव करवाने की मांग की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App