जेईई-मेन्स के परिणामों में छाया एलन करियर इंस्टीच्यूट

By: Jan 19th, 2020 12:02 am

कोटा –नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी का परिणाम जारी कर दिया गया। परिणामों में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले नौ विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टेट टॉपर्स घोषित किए गए। एलन करियर इंस्टीच्यूट के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर परिणामों में श्रेष्ठता साबित की है। एलन के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले नौ विद्यार्थियों में एलन करियर इंस्टीच्यूट के तीन विद्यार्थी अखिल जैन, पार्थ द्विवेदी व निशांत अग्रवाल शामिल हैं। इसमें अखिल जैन व पार्थ द्विवेदी क्लासरूम कोचिंग तथा निशांत दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़ा है। इसके अलावा 10 राज्यों में एलन करियर इंस्टीच्यूट के स्टूडेंट्स ने टॉप किया है, जिसमें राजस्थान से अखिल जैन व पार्थ द्विवेदी, मध्यप्रदेश से अकर्ष जैन, चंडीगढ़ से कुंअर प्रीत सिंह, पश्चिम बंगाल के श्रीमंति डे, असम से इशान दत्ता, पुड्डुचेरी से हरीश आर, केरल से अद्वेद दीपक, दिल्ली एनसीटी से निशांत अग्रवाल, उत्तराखंड से बसर अहमद एवं दादरा-नगर हवेली से शरद विश्वकर्मा ने टॉप किया। इसमें निशांत अग्रवाल, अद्वेद दीपक व श्रीमंति-डे दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं। इसके अलावा सभी स्टूडेंट्स क्लासरूम कोचिंग से एलन से जुड़े हुए हैं। विस्तृत परिणाम का अध्ययन किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App