टोल टैक्स में नंबरदारों को भी छूट दे सरकार

By: Jan 7th, 2020 12:02 am

श्री आनंदपुर साहिब – पंजाब नंबरदार यूनियन तहसील श्री आनंदपुर साहिब के नंबरदारों की मीटिंग  बचन दास नंबरदार की प्रधानगी में हुई। इसमें नंबरदारों के मामलों संबंधी विचार-विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त पंजाब सरकार से नंबरदारी पैतृक करने की मांग की गई। सड़कों और टोल प्लाजा पर नंबरदारों से टोल टैक्स में छूट देने की मांग की गई। सरकार द्वारा आनंदपुर साहिब से नैना देवी सड़क और आनंदपुर साहिब से गांव काहनपुर खूही तक सड़कों के  पुनर्निर्माण का काम  शुरू करने के लिए पंजाब सरकार और विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह का विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया। इस मौके नंबरदार महेंद्र, खानपुर, हरीकृष्ण प्रधान नूरपुर बेदी, निरंजन दास झिंझरी, गुरदीप, रायपुर साहनी, गुरचरण सिंह रामपुर, हरगोपाल, बढल, रामप्रकाश आगमपुर, दर्शन, मेहंदली, रामकिशन, गुरचरण, कुणाल, तरसेम लाल खमेड़ा, गुरजिंदर सिंह दसगराइ, बलबीर हाजिर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App