ट्रंप के खिलाफ इराक ने भी खोला मोर्चा

By: Jan 6th, 2020 12:02 am

अमरीकी फौज को हटाने के लिए संसद में होगा मतदान

बगदाद –इराक  की संसद में सैन्य ठिकानों से अमरीकी सैनिकों को हटाने के लिए मतदान होने की संभावना है। अमरीकी हमले में ईरान के कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद तेहरान समर्थक गुटों से इन सैन्य ठिकानों पर हमले की आशंका बढ़ गई है। कातिब हिजबुल्ला धड़े ने कहा कि हम देश में सुरक्षाबलों से रविवार को शाम पांच बजे से अमरीकी बेस से कम से कम एक किलोमीटर दूर चले जाने को कहते हैं। संयोग से समय सीमा ऐसे वक्त निर्धारित की गई है, जब रविवार को संसद सत्र का समापन होगा, जिसमें अमरीकी सैनिकों को देश से बाहर करने के लिए मतदान हो सकता है। इस्लामिक स्टेट जेहादी समूह के उभार को रोकने के लिए स्थानीय सैनिकों को प्रशिक्षित और मदद देने के लिए इराकी बेस में करीब 5200 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। इन सैनिकों की तैनाती व्यापक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के तहत हुई थी, जिन्हें इराकी सरकार ने आईएस को इराकी क्षेत्र से खदेड़ने में मदद के लिए 2014 में बुलाया था। हाशेड के शिया बहुल धड़ों का ईरान के साथ करीबी संबंध है और यह संगठन महीनों से अमरीकी सैनिकों की मौजूदगी का विरोध कर रहा है. इराक की 329 सदस्यीय संसद की कार्यवाही स्थानीय समयानुसार अपराह्न एक बजे से शुरू होगी और कार्यसूची का कोई प्रकाशन नहीं हुआ है लेकिन सांसद विदेशी सैनिकों पर वोटिंग कराना चाहते हैं।

अमरीकी वेबसाइट में सेंध

मास्को।  ईरान के हैकरों के समूह ‘ईरान साइबर सिक्योरिटी ग्रुप’ ने अमरीका में फेडरल डिपॉजिटरी लाइब्रेरी प्रोग्राम द्वारा संचालित एक सरकारी वेबसाइट में कथित सेंध लगाई है। कथित ईरानी हैकरों ने चेतावनी दी है कि अमरीकी सरकार की वेबसाइट पर हमला ईरान की साइबर क्षमता का ‘छोटा हिस्सा’ भर है। आउटलेट ने वेबसाइट पर नजर आ रहा एक बैनर भी प्रकाशित किया, जिसमें ट्रंप को चेहरे पर मारा जा रहा है और ईरान के सर्वोच्च नेता खमनेई की तस्वीर है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App