ठंड ने किया नए साल का स्वागत

By: Jan 3rd, 2020 12:01 am

प्रदेश भर में बारिश-बर्फबारी के कारण और बिगड़े हालात

शिमला – हिमाचल प्रदेश में साल के शुरुआती दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नए साल के शुरुआती दिन पिछले कुछ सालों के मुकाबले ठंडे रिकार्ड किए जा रहे हैं। गुरुवार को राज्य में मौसम ने फिर से करवट ले ली है। ऐसे में राज्य में आगामी दिनों के दौरान कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है। राज्य के चार स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे रिकार्ड किया गया है। कल्पा, केलांग, मनाली व कुफरी का तापमान माइनस डिग्री में चल रहा है। वहीं सोलन व सुंदरनगर का तापमान शून्य डिग्री में चल रहा है। राज्य के चार जिलों का तापमान दो डिग्री से कम दर्ज किया गया है। ऊना का न्यूनतम तापमान भी दो डिग्र्री से कम रिकार्ड किया गया है। वहीं गर्म जिला में शुमार कांगड़ा, बिलासपुर व हमीरपुर में भी सुबह-शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम में करवट आने के बाद इसमें ओर गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। हिमाचल में साल 2019 का दिसंबर माह बीते कुछ सालों के दौरान ठंडा माह दर्ज किया गया है। इस दौरान राज्य के कई स्थानों पर तो तापमान पिछले 15-16 सालों के दौरान सबसे कम आंका गया है। राज्य में दिसंबर माह के दौरान बर्फबारी भी हुई है।

यहां हुई बर्फबारी

राज्य में दिसंबर माह के दौरान कई स्थानों पर बर्फबारी हो चुकी है। शिमला में 20.3 सेटीमीटर बर्फबारी हुई है। कल्पा में 40 सेंटीमीटर, कोठी में 111 सेंटीमीटर व केलांग में 32.5 सेटीमीटर बर्फबारी हुई है। राज्य में मौसम ने फिर से करवट ले ली है ऐसे में अगामी दिनों के दौरान ओर बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App